- नंदपुर गांव के समीप पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरी कार

- हादसे में कार सवार चार अन्य गंभीर रूप से हुए घायल

LAKSAR: निरंजनपुर गांव में बरात में आए लोगों की कार नंदपुर गांव के समीप पेड़ से टकराने से खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पेड़ से टकराई कार

वेडनसडे रात को रायसी क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी एक ग्रामीण की बेटी की शादी थी। बारात रुड़की क्षेत्र के सलेमपुर राजपुतान गांव से आई थी। शादी की रस्में होने के बाद रात करीब दो बजे एक कार में सवार होकर आए पांच युवक वापस जाने लगे। इसी दौरान नंदपुर गांव के समीप अचानक कार चालक कार पेड़ से जा टकराई। जिससे कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार विजय पुत्र सुखराम निवासी सलेमपुर राजपूतान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बंटी पुत्र हरपाल, नीरज पुत्र वीरेंद्र, लोकेश पुत्र जयपाल विपिन पुत्र महेंद्र सभी निवासी सलेमपुर राजपूतान गंभीर रूप से घायल हो गए । इसके अलावा विजय सैनी को भी चोट आई। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।