यूजर्स को भाए 4जी स्मार्टफोन
आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय यूजर्स 4जी हैंडसेट की तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में बिकने वाला हर तीसरा स्मार्टफोन 4जी है। आईडीसी की क्वॉर्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट बताती है कि, 2015 के थर्ड क्वॉर्टर में भारत में 28.3 मिलियन 4जी स्मार्टफोन बेचे गए हैं। जोकि पिछले साल के मुकाबले 21.4 परसेंट ज्यादा है। बताते हैं कि यूजर्स का बड़ी स्क्रीन वाले 4जी स्मार्टफोन पसंद आ रहे हैं जिनकी कीमत 13,000 रुपये से कम है।

भारत में बिकने वाला हर तीसरा स्‍मार्टफोन है 4जी
सैमसंग बनी नंबर वन
रिपोर्ट में सभी स्मार्टफोन कंपनियों के अलग-अलग शेयर भी बताए गए हैं। जिसमें सैमसंग ने बाजी मारी है। भारत में सैमसंग को सबसे बड़ा 4जी स्मार्टफोन वेंडर माना जाता है। सैमसंग के Galaxy Grand Prime और Galaxy J2 स्मार्टफोन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनकी ब्रिकी को देखते हुए आने वाले कुछ सालों में यह साउथ कोरियन कंपनी अपने ग्राहकों को कई और नए हैंडसेट उपलब्ध कराएगी। वहीं दूसरे नंबर पर माइक्रोमैक्स और तीसरे पर इंटेक्स है जिनके शेयर परसेंट क्रमश: 16% और 10 परसेंट है।

inextlive from Technology News Desk