देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
1- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ था। अक्षय का पूरा नाम राजीव हरिओम भाटिया था। बॉलीवुड में आने के बाद अक्षय ने अपना नाम बदल लिया। अक्षय के पास कनाडा का पासपोर्ट है। नियम के मुताबिक जिस के बाद कनाडा का पासपोर्ट होता है वो वोट नहीं कर सकता है।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
2- दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। दीपिका का जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में हुआ था। जिस वजह से दीपिका बीएमसी के चुनाव में वोट नहीं डाल सकती हैं।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
3- आलिया भट्ट
क्या आप को पता है कि बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट इंडियन नही हैं। जी हां अलिया एक ब्रिटशि नागरिक हैं। आलिया महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं। आलिया सिर्फ एक ही शर्त पर वोट कर सकती हैं और वो है कि उन्हें ब्रिटिश पासपोर्ट छोड़ना पड़ेगा।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
4- कटरीना कैफ
क्या आप को पता है कि बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ का जन्म कहां हुआ था। हम आप को बताते हैं कि कटरीना का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। कटरीना के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
5- इमरान खान
आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड सेलेब्रिटी इमरान खान भी इंडियन नही हैं। इमरान के पास अमेरिकन पासपोर्ट है। इमरान ने कहा था कि वो भारत में होने वाले चुनाव में भाग लेना चाहते हैं पर वो ले नहीं सकते हैं।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
6- जैक्लीन फर्नांडीज
श्रीलंकन ब्यूटी और मिस यूनीवर्स रह चुकी बॉलीवुड डीवा जैक्लीन का जन्म बहरीन में हुआ था। जैक्लीन के पिता श्रीलंका के थे और उनकी मां एक मलेशियन महिला हैं।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
7- सनी लियोनी
बॉलीवुड हॉट सनी लियोनी भारतीय मूल की हैं। उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। सनी के पास कनेडा का पासपोर्ट है वो कनाडा की नागरिक हैं। सनी ने कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
8- नरगिस फाकरी
बॉलीवुड डीवा नरगिस फाकरी ने रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। नरगिस आधी पाकिस्तानी हैं और आधी अमेरिकन हैं। नरगिस का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
9- साशा अगाह
बॉलीवुड में फिल्म औरंगजेब से अपनी जगह बनाने वाली साशा भी बीएमसी के चुनाव में वोट नहीं दे सकीं।

देखिए आज बीएमसी चुनाव में कौन से बॉलीवुड सितारे नहीं डाल पाए वोट
10- ऐमी जेक्शन
क्या आप को पता है कि साउथ ब्यूटी ऐमी जेक्शन भारतीय नहीं ब्रिटिश पासपोर्ट धारक हैं। इसलिये वो भी वोट नहीं दे सकती हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk