द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अब सोलर लाइट से जगमग करेगा। यहां 100 किलोवाट (केबी) का सौर उर्जा और लगाने की योजना है। वर्तमान में 133 केबी का लगा हुआ है। 100 केबी का लगने से छात्रावास, फोरेंसिक सहित अन्य बचे हुए विभाग भी जगमग हो सकेगा। प्रिंसिपल डॉ। एसी अखौरी ने बताया कि एमजीएम में अब बिजली की समस्या नहीं होगी। बिजली के सभी तारों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है। इससे अंधड़-पानी होने से टूटने की संभावना खत्म हो जाएगी।

दरक रहा ऑडिटोरियम

एमजीएम का ऑडिटोरियम दरकने लगा है। एमबीबीएस छात्रों ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। विभाग ने इस संदर्भ में पूरे जानकारी मांगी है।

डेढ़ साल पूर्व इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था।

ऑडिटोरियम में क्या-क्या खराबी

-ऑडिटोरियम का स्टेज नीचे हो गया है, जिससे धंसने की मंडरा रही है आशंका

-ऑडियो-विडियो सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं करता। -सेंट्रलाइज एयर कंडीशन ने भी काम करना बंद कर दिया है

बिजली का भी नहीं है कोई व्यवस्था नहीं है।