हिजाब पहन कर चौके छक्के लगाती है ये कश्मीरी लड़की

जनबा हम बात कर रहे हैं क्रिकेट जगत की नई सनसनी कश्मीर की रहने वाली 17 वर्षीय इकरा रसूल की जिन्होंने अपने खेल से लोगों को हैरत में डाल दिया है। बारामुला स्थित डांगीवाचा में रहने वाली इकरा लड़कों की टीम में खेलती है। ब्वॉयज टीम में खेलकर मेडल्स भी जीतती है। इकरा ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वो सीधे हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और तेज गेंदबाजी भी करती है। इकरा 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी है। जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु किया तो गांव और रिश्तेदारों के ताने सुनने पड़े। इसी वजह से वो अपनी क्रिकेट किट छुपाकर रखती थी। इकरा का परिवार उनका बहुत सपोर्ट करता है। कश्मीर के माहौल के इकरा को हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलना पड़ता है। पिता गुलाम रसूल भी बेटी का उत्साह बढ़ाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं।

इंडियन क्रिकेट की नई सनसनी है ये कश्‍मीरी लड़की

विराट कोहली की है फैन पाना चाहती है इंडियन टीम में जगह

इकरा के पिता कहते हैं कि मेरी बेटी देश के लिए खेलना चाहती है। इकरा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की जबरदस्त फैन है। कोहली को अब तक 4 बार लेटर लिख चुकी है। इकरा का ख्वाब है कि वह एक दिन भारत की ओर से खेलकर देश का नाम रोशन करें। विराट कोहली से मिलना उनका सपना है। इकरा के कोच मनोज सिंह का कहना है कि अगर इसे अच्छा सपोर्ट मिला तो इकरा काफी आगे तक जाएगी। इकरा का कहना है मैं बचपन से क्रिकेट खेल रही हूं। ये खेल मेरे लिए जुनून की तरह है। इसमें बेहद इज्जत मिलती है। मेरा लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाना है। जम्मू कश्मीर की ओर से परवेज रसूल भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे टीम इंडिया की ओर से टी20 और वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk