यह 6 प्‍लेयर हैं भारतीय क्रिकेट की नई उम्‍मीद
1. सरफराज खान :
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे सरफराज खान का नाम आपने जरूर सुना होगा। आईपीएल में सरफराज ने शानदार बैटिंग कर खूब वाहवाही लूटी है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से खेल रहे 19 साल के इस युवा बल्लेबाज को बैटिंग करने का ज्यादा अचसर तो नहीं मिला। लेकिन जितने भी मौके आए सरफराज ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशसंकों का दिल जीत लिया। सरफराज ने 156.33 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए थे। इसके अलावा 2014 में हुए अंडर-19 वर्ल्डकप में इस बल्लेबाज ने 70.33 की औसत से रन बनाए हैं। साल 2016 में सरफराज ने आईपीएल और फर्स्ट क्लॉस मिलाकर कुल 302 रन बनाए।

यह 6 प्‍लेयर हैं भारतीय क्रिकेट की नई उम्‍मीद
2. ऋषभ पंत :
दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए साल 2016 काफी बेमिसाल रहा। 19 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक 10 फर्स्ट-क्लॉस मैच खेले हैं। जिसमें ऋषभ के खाते में 1080 रन दर्ज हैं। वहीं ऋषभ का बल्लेबाजी औसत 72 है। इतने कम मैचों में ही ऋषभ ने 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़ दिए। वहीं एक बार तिहरा शतक 308 भी बनाया। ऐसे में जब धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे तब ऋषभ उनकी जगह ले सकते हैं।

यह 6 प्‍लेयर हैं भारतीय क्रिकेट की नई उम्‍मीद
3. रिक्की भुई :

रिक्की ने 17 साल की उम्र में आंध्र की तरफ से फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेलना शुरु किया और फिर कभी मुड़कर नहीं देखा। रिक्की ने 17 मैच खेले हैं जिसमें उनके खाते में 807 रन दर्ज हैं। रिक्की ने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में रिक्की के खाते में 7 मैचों में 317 रन दर्ज हैं।

यह 6 प्‍लेयर हैं भारतीय क्रिकेट की नई उम्‍मीद
4. आवेश खान :
आमतौर पर जहां भारत में बल्लेबाजों की लंबी-चौड़ी जमात है। इस बीच एक उभरता गेंदबाज है जिसका नाम आवेश खान है। दाएं हाथ के गेंदबाज आवेश खान अंडर 19 टीम की तरफ से खेलते हैं। आवेश ने पांच फर्स्ट क्लॉस मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 विकेट चटकाए।

यह 6 प्‍लेयर हैं भारतीय क्रिकेट की नई उम्‍मीद
5. वाशिंगटन सुंदर :
तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से हुनर दिखाते हैं। सुंदर ने पांच फर्स्ट क्लॉस मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 87 रन और 7 विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk