इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा
1- मिरर में हिडेन कैमरा चेक करने के लिए सबसे पहले मिरर पर एक उंगली रखें। अगर शीशे पर रखी गई उंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच में गैप रहता है तो इसका मतलब ये ऑरिजनल शीशा है। लेकिन अगर शीशे पर रखी गई उंगली के बीच में कोई गैप नहीं रहता है और वे जुड़ी रहती हैं तो मतलब शीशे के पीछे सब कुछ दिख रहा है और हो सकता है वहां पर कैमरा लगा हो जो सब रिकॉर्ड कर रहा हो।

इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा
2- रूम में अगर कहीं से कोई आवाज आ रही है तो उसे ध्यान से सुनें। क्योंकि कुछ हिडेन कैमरे मोशन सेंसिटिव होते हैं जो एक्टिविटी होने पर अपने आप ऑन हो जाते हैं। आवाज सुन कर इन्हें पकड़ जा सकता है।

इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा
3- जहां भी कैमरा लगा होता है और वो रिकॉर्डिंग कर रहा होता है तो वहां फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है। ट्रायल रूम या बाथरूम में भी जाते समय आप मोबाइल का नेटवर्क चेक कर सकते हैं। अगर आप के फोन से कॉल नही लगती है तो हो सकता है कि रूम में हिडेन कैमरा लगा हो।

इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा
4- जब भी किसी अपरिचित या होटल के रूम में जायें तो वहां एक बार रूम की सारी लाइट बंद कर जरूर चेक करें। कहीं कोई रेड लाइट या ग्रीन लाइट तो नही जल रही है। अगर कोई भी रेड या ग्रीन लाइट की रौशनी मिले तो समझ जाना चाहिए कि रूम में हिडेन कैमरा छिपा हुआ है।

इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा
5- कभी भी ट्रायल रूम में कपड़े चेंज करते समय इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि कहीं रूम के हुक या हैंडल में कोई हिडेन कैमरा तो नहीं छुपा हुआ है। अक्सर कमरे के कोने और टॉप पर चेक कर के छोड़ दिया जाता है पर इन जगहो पर ध्यान नही जाता है।

इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा
6- अगर आप को अक्सर हिडेन कैमरा होने का शक रहता है तो आप बग डिटेक्टर और हिडेन कैमरा डिटेक्टर अपने पास रख सकते हैं। ये डिटेक्टर कहीं भी छुपे हुए कैमरे को ढूंढने में माहिर है। ये डिवसइस रूम में छिपे हुए हिडेन कैमरे होने पर आप को सतर्क कर देगी।

इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा
7- आप अपने स्मार्टफोन से भी हिडेन कैमरा ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आप को अपने फोन में हिडेन कैमरा फाइंडर एप डाउनलोड करनी होगी। अगर कहीं भी हिडेन कैमरा छिपा हुआ है तो आप फोन को वहां घुमाईये और अगर लाल रंग का निशान ब्लिंक करता है तो समझ जाईये कि हिडेन कैमरा छुपा हुआ है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk