रुबिन सिखाएगा साइबर सिक्योरिटी

अमेरिका में अपने पिता के साथ रहने वाले रुबिन पॉल आज दिल्ली में साइबर सिक्योरिटी के मुद्दे पर लैक्चर देने वाले हैं. इस लैक्चर में विदेश मंत्री (राज्य प्रभार) वी. के. सिंह और होम मिनिस्ट्री के सयुंक्त सचिव निर्मलजीत सिंह कालसी के शामिल होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस लैक्चर को सुनने वालों में राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (साइबर सुरक्षा अभियान) के डायरेक्टर आलोक विजयंत के शामिल होने की भी संभावना हैं.

आठ साल की उम्र में बने सीईओ

रुबिन पॉल ने कंप्यूटर में रुझान के चलते छह साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली. दरअसल रुबिन के पिता ने ही अपने बेटे को ऑब्जेक्ट सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में माहिर बनाया. इसके बाद रुबिन ने रुकने का नाम नही लिया. रुबिन ने हाल ही में एप्पल के ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर आईओएस में यूज होने वाली लैंग्वेज स्विफ्ट को भी सीखना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि रुबिन पॉल साल 2000 में अपने पिता के साथ अमेरिका आए थे. रुबिन के पिता मानो पॉल ओडिशा के रहने वाले हैं.

खोल दी अपनी गेमिंग कंपनी

असाधारण प्रतिभा के धनी रुबिन ने इसके बाद अपने गेम डिजाइन करना शुरू कर दिया. इन गेम्स को वह खुद प्रोग्राम करते हैं. गौरतलब है कि रुबिन ने प्रूडेंट गेम्स नाम से एक गेमिंग फर्म भी खोली है जिसमें उनके पिता पार्टनर के रूप में शामिल हैं. सीईओ बनने की यात्रा से जुड़ी बातें शेयर करते हुए कहा, 'मैंने करीब डेढ़ साल पहले कंप्यूटर लैंग्वेजेज का अध्ययन शुरू किया. अब मैं अपने प्रॉजेक्ट का डिजाइन खुद ही करता हूं.' इसके साथ ही रुबिन के पिता ने कहा, 'दिल्ली में आयोजित ग्राउंड जीरो समिट रुबिन के लिए चौथा ऐसा सम्मेलन है जिसमें मैं साइबर सेक्युरिटी एक्सपर्ट के तौर पर भाषण देगा. वह युवाओं में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत के बारे में बात करेगा. साथ ही वह इससे संबंधित एक डेमो भी देगा.'

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk