ऐसी है जानकारी
ये डील करीब 5.25 मिलियन पाउंड की बताई गई है। इस प्रोटोटाइप सिस्टम के नवंबर तक सामने आने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि इसको इको फ्रेंडली कार के साथ ही विकसित किया जाएगा। बता दें कि इस बैटरी को एक यूनीक टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है, जो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के साथ मिलकर एनर्जी का निर्माण करेगी। इस हाइड्रोजन गैस को प्रोटोटाइप के रूप में हैडफोन सॉकेट के माध्यम से भरा जाता है।

इतना पतला है इसका फ्यूल सेल
इसका फ्यूल सेल इतना पतला है कि ये आज के iPhone 6 में भी फिट हो जाता है। बता दें कि ये इंटैलिजेंट एनर्जी स्मार्टफोन के लिए डिस्पोसेबल कारट्रिज पर काम करती है। इसको स्मार्टफोन के नीचे फिट किया जाएगा, जिसमें इतनी गैस भरी जाएगी कि वह एक हफ्ते के लिए आपके फोन को चार्ज रखे।

हाइड्रोजन पावर : आ गई एक सप्‍ताह तक चलने वाली स्‍मार्टफोन बैटरी

ऐसा मानना है एक्सपर्ट्स का
एक्सपर्ट्स ऐसा मानते हैं कि इस हाइड्रोजन फ्यूल सेल बैट्रीज़ का बाजार काफी बड़ा है, लेकिन अभी इसकी कीमत का आंकलन नहीं किया गया है। इंटैलिजेंट एनर्जी के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक डिवीज़न के एक्टिंग मैनेजिंग डायरेक्टर जूलियन हग्स कहते हैं कि वह इन हफ्तों में अपने मैन्यूफैक्चरर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह उनको दिखा रहे हैं कि असल में उनकी हाइड्रोजन फ्यूल तकनीक क्या है।

हाइड्रोजन पावर : आ गई एक सप्‍ताह तक चलने वाली स्‍मार्टफोन बैटरी

लोगों को मिलेगी इस समस्या से निजात
उनका मानना है कि इस तकनीक का इस्तेमाल करके वे लोगों को इस समस्या से निकाल लेंगे कि कैसे फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाया जाए। उनका ऐसा विश्वास भी है कि मार्केट में इसके आते ही इसकी डिमांड देखते ही देखते बढ़ेगी।

Courtesy by Mail Online

inextlive from Technology News Desk