MADRID (15 July, Agency): स्पेन की वेधशाला में साइंटिस्ट्स ने ग्रान टेलिस्कोपियो केनेरियास (जीटीसी) की मदद से इसे खोजा है। इस गैलेक्सी की जानकारी एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में पब्लिश की गई है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के वाइस सेटेलाइट और यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के प्लांक सेटेलाइट से मिले आंकड़ों की मदद से साइंटिस्ट्स ने इस सबसे चमकीली गैलेक्सी को खोजा।

ये आदमी रोजाना उड़कर पहुंचता है ऑफिस, कोई शक...


ताईवान की मेट्रो में घुसते ही आपको दिखेगा स्वीमिंग पूल और फुटबॉल स्टेडियम

तेजी से हो रहा निर्माण
स्पेन की टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ कार्टाजेना के शोधकर्ता डियाज सैजेच ने कहा बताया कि इस गैलेक्सी में तारों के निर्माण की गति बहुत तेज है। रिसर्च के मुताबिक इसमें सालाना 1000 सोलर डेंसिटी के बराबर तारों का निर्माण हो रहा है। वहीं हमारी गैलेक्सी में महज दो सोलर डेंसिटी के बराबर तारों का निर्माण होता है। इसे ब्रह्मांड में सबसे तेज तारों के निर्माण वाला क्षेत्र भी माना जा रहा है।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk