मैक्सिको में लॉन्च हुआ ट्रेलर
साल 2009 में आई फिल्म '3 ईडियट्स' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म ने जबर्दस्त कमाई की थी। आठ साल बाद यह फिल्म फिर से चर्चा में है। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म का रिमेक लाया जा रहा है। खास बात ये है कि इस फिल्म का रिमेक इंडिया में नहीं बल्कि मैक्सिको में बनाया जा रहा है। वहां पर यह फिल्म ' 3 idiotas' नाम से रिलीज की जा रही है। इसकी कहानी बिल्कुल आमिर खान वाली फिल्म जैसी है। अभी इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है जो काफी मजेदार है।

फिल्म की कहानी एक जैसी
इतने सालों बाद भी '3 ईडियट्स' की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई। शायद इसीलिए मैक्सिकन फिल्म इंडस्ट्री ने इसका रिमेक बनाया है। मैक्सिकन थ्री इडियट्स में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी का रोल मेक्सिकन एक्टर अल्फोंसो दोसल, क्रिचियन वेंजुक्यूज और जर्मन वाल्डेज कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर का रोल हिगारेडा करती हुई नजर आएंगी। फिल्म को निर्देशक कार्लोस बोलादो मोंज ने बनाया है।

 



डिप्रेशन से बचने के लिए देखें फिल्म

बताते चलें कि राजू हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स ने उस समय रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। यह पहली भारतीय फिल्म है जिसने चीन में 100 करोड़ का कारोबार किया था। चीन की कुछ यूनिवर्सिटीज में डिप्रेशन से निपटने के लिए बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स को देखने की भी सलाह दी जाती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk