सवालों की बौछार लगाता है पीके
राजकुमार हिरानी को अपनी इस मूवी को बनाने में तकरीबन 5 साल लग गये. उन्‍होंने इस मूवी को बेहतर बनाने के लिये वह सभी प्रयास किये, जो दर्शकों को पसंद आयें. अब इसकी कहानी पर बता करें, तो यह हल्‍की-फुल्‍की कॉमेडी फिल्‍म है. यह फिल्‍म पीके नाम के एक किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो सरल है, सौम्‍य है और एक नए शहर में रहने आता है. शहर नया है और हर स्थिति-परिस्थिति में सवाल पूछना पीके की आदत में शुमार है. पीके का किरदार इतना प्‍यारा और ईमानदार है कि लोग उसके सवाल का न चाहते हुए भी जवाब देते हैं और गाहे-बगाहे उसकी सोच के साथ खुद भी बह जाते हैं. यहां कहा जा सकता है कि यह फिल्‍म पीके के लिए सफर की तरह है और अपने इस सफर में उसके कई दोस्‍त बनते हैं तो दुश्‍मन भी पनप जाते हैं. हालांकि हर बात और विषय को लेकर पीके का अपना एक विचार है, जोकि वह दूसरों पर थोपता नहीं है. लेकिन उसके विचारों से आसपास के माहौल और लोगों की सोच में एक परिवर्तन का दौर भी शुरू हो जाता है.

Director : Rajkumar Hirani
Producer : Vidhu Vinod Chopra     
Cast : Aamir Khan,Sanjay Dutt,Anushka Sharma,Boman Irani,Saurabh Shukla,Sushant Singh Rajput  

पलके नहीं झपकाता पीके

बॉलीवुड कि मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान अपनी इस मूवी को लेकर खासा एक्‍साइटेड हैं. हालांकि उनका कहना है कि पिछले दो दशक के लंबे करियर में उनका यह किरदार सबसे कठिन किरदारों में से एक है. फिलहाल पीके कैरेक्‍टर की बात करें, तो यह होठों को लाल करने में माहिर है, यानी कि पीके को पान बहुत पसंद है जिसकी वजह से उसके होठ हमेशा लाल रहते हैं. वहीं यह भी बताया गया था कि फिल्‍म की शूटिंग के दौरान आमिर ने करीब 100 पान खाये होंगे. इसके अलावा पीके की आंखें हेडलाइट की तरह बड़ी-बड़ी दिखती हैं. वह जो ब्रिज पर भिखारियों के पैसे उठा लेता है और कार में इंटीमेट होते जोड़ों के कपड़े चुराकर पहन लेता है. फिल्म में आमिर का किरदार पीके रंग-बिरंगे और अजीबोगरीब कपड़े पहनता है. आमिर के किरदार का परिचय कराते हुए अनुष्का उसे नमूना बताती हैं और आखिर में कहती हैं, एक बूंद भी नहीं पी थी उसने, फिर भी नाम था पीके.

 

बन सकते हैं कई रिकॉर्ड
आमिर खान की फिल्‍म पीके सबसे ज्‍यादा अपने न्‍यूड पोस्‍टर को लेकर चर्चा में रहीं. हालांकि आमिर के इस न्‍यूड पोस्‍टर ने बॉलीवुड में काफी सनसनी मचाई है. आमिर खान को हम लोग अच्‍छी तरह से जानते हैं, वह किसी भी काम को पूरे परफेक्‍शन के साथ करते हैं. अब ऐसे में कहानी की डिमांड पर उन्‍होंने अपने कपड़े ही उतार दिये. फिलहाल पीके एक इंटरटेनिंग मूवी है, जैसा कि हम जानते हैं कि आमिर अपनी फिल्‍म के जरिये समाज को एक संदेश देते हैं, वहीं पीके भी आपको एक संदेश देता नजर आयेगा, जो आपकी सोच को भी बदल सकता है. खबरों की मानें तो आमिर खान की यह फिल्म लगभग 5,200 स्क्रींस पर रिलीज होगी. अगर ऐसा हुआ तो यह भारत में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट भी इसमें फायदा पहुंचाएगी. यह मूवी 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है और गौर करने वाली बात यह है कि इस दिन कोई और फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk