---पुरुलिया रोड 4 घंटे जाम

नामकुम : राउरकेला से पुरुलिया जा रहा ट्रक संख्या (एनएल 01 जी 4922) आरा गेट रेलवे फाटक के समीप असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर पलट गया। ट्रक में सिमेंट पाउडर लदा था। ट्रैक में ट्रक के पलटने की वजह से जयनगर-रांची, टाटा -हटिया पैसेंजर, आसनसोल पैसेंजर, हावड़ा-रांची शताब्दी, जन शताब्दी, धनवाद एलएपी, देवघर ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। वहीं, पुरुलिया रोड लगभग चार घंटे जाम रहा। लगभग एक बजे पुलिस और आरपीएफ ने क्रेन की मदद से ट्रक को ट्रैक से हटाया और आवागमन सामान्य कराया। जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक दुबेर बहादुर थापा नशे की हालत में था। आरा गेट फाटक पार करने के बाद ट्रक असंतुलित हो गया और रेलवे ट्रैक पर पलट गया। ट्रक धनबाद के कतरास निवासी बलदेव सिंह का बताया जा रहा है। पुलिस ने चालक को थाने में रखा है।

रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत

टाटीसिलवे स्टेशन में कार्यरत गुप्र डी के कर्मचारी सुखलाल मांडी की मौत रविवार की देर रात ट्रेन से कटकर हो गई। जानकारी के अनुसार सुखलाल रविवार की रात काम कर लौट रहा था। इसी क्त्रम में स्टेशन के समीप किसी ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव हाने की सूचना स्टेशन पर दी। स्टेशन पर पदस्थापित लोगों ने शव की शिनाख्त सुखलाल मांडी के रूप में की। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मामले में पूछे जाने पर स्टेशन मास्टर ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है।