--तीन डीएसपी और थानेदारों को शो-कॉज

रांची : रात्रि गश्ती के दौरान सोते मिले रांची के चार पीसीआर के 16 कर्मियों को एसएसपी ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। वहीं, तीन डीएसपी व तीन थानेदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इतना ही नहीं, एसएसपी ने यह भी आदेश जारी किया है कि थानेदारों के स्पष्टीकरण तर्कसंगत नहीं मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। एसएसपी ने कहा है कि पीसीआर के सोते मिले जवानों-अधिकारियों के चलते रांची पुलिस की छवि धूमिल हुई है। यह कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता है।

:::::::::::::::::::::::::::::::::

जिन्हें किया गया है सस्पेंड

- पीसीआर-5 : सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार राय, सिपाही चामा मुंडा, सिपाही विजय कुजूर, चालक सिपाही इंद्रेश कुमार सिंह (जैप-8 लेस्लीगंज, पलामू)।

- पीसीआर-10 : सहायक अवर निरीक्षक सुबोधन मरांडी, हवलदार किशोरी सिंह, सिपाही रमेश कुमार रजक, चालक आरक्षी इम्तियाज अंसारी।

- पीसीआर-12 : सहायक अवर निरीक्षक त्रिलोकी प्रसाद, सिपाही बासु टोपनो, सिपाही कुंवर उरांव, चालक सिपाही उत्तम कुमार सूत्रधार।

- पीसीआर-23 : सहायक अवर निरीक्षक जैना बालमुचू, सिपाही राजीव मोहन झा, सिपाही अनिल टुडू व चालक आरक्षी दीपक मिंज।

--------------

जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया

- डीएसपी सदर विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीएसपी हटिया विकास कुमार पांडेय, व डीएसपी सिटी शंभू कुमार सिंह के अलावा लालपुर थानेदार रमोद कुमार सिंह, अरगोड़ा थानेदार रतिभान सिंह व गोंदा थानेदार अनिल कुमार द्विवेदी।

::::