फ्लैग:- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में फॉगिंग के 'खेल' का पर्दाफाश करने पर हरकत में आया निगम

-खबर प्रकाशित होने के बाद जागा नगर निगम, अपर नगर आयुक्त ने मौके पर जाकर खुद कराई फॉगिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप के बाद भी नगर निगम फॉगिंग कार्य में हीलाहवाली कर रहा था। इस कार्य में कर्मचारी रोजाना डीजल और पेट्रोल बचाकर हजारों का खेल कर रहे थे। इस खेल को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया और नगर निगम को सच्चाई का आइना दिखाया। जिसके बाद थर्सडे को अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिंद ने खुद शाम को जोन-ब् में मौके पर फॉगिंग कार्य को चेक किया और उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि वह रोजाना शाम को चेकिंग करने निकलेंगे और हीलाहवाली करने वाले कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

फॉगिंग गाडि़यों पर लगेंगे जीपीएस

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर से फोन पर बात करने के दौरान अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिंद ने बताया कि वह रोजाना शाम को फील्ड में जाकर फॉगिंग कार्य का निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि फॉगिंग मशीन वार्ड में कार्य कर रही है कि नहीं। वेडनसडे को जोन-ब् में फॉगिंग कराई गई। इस दौरान उन्होंने सभी क्8 बड़ी फॉगिंग मशीन और ख्ख् हैंड मशीनों से जोन-ब् में फॉगिंग कराई। उन्होंने इसकी नियमित चेकिंग कराने के लिए गाडि़यों में जीपीएस सिस्टम भी लगवाने की बात कही। इसका रोजाना का डाटा कंप्यूटर में फीड किया जाएगा। जिससे इस कार्य में जरा भी लापरवाही न बरती जा सके।