-एडीजी बोले आंकड़े मत दिखाओ, मुझे रिजल्ट चाहिए

BAREILLY: सीएम और स्टेट इलेक्शन कमीशन की समीक्षा के बाद अब एडीजी जोन बृज राज मीणा ने जोन के जिलों की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। ट्यूजडे को एडीजी ने हेडक्वार्टर से ही इसकी शुरुआत की। बरेली पुलिस लाइंस में उन्होंने एसएसपी जोगेंद्र कुमार, सभी एएसपी, सीओ व थाना प्रभारियों की मीटिंग की। मीटिंग में सबको सख्त निर्देश दिए कि उन्हें आंकड़ेबाजी पसंद नहीं है। मुझे सिर्फ रिजल्ट चाहिए। यूपी पुलिस से काम कराओ तो परफार्म करती है। वेडनसडे को वह बदायूं डिस्ट्रिक्ट में जाकर मीटिंग करेंगे।

बातों से क्राइम कंट्रोल नहीं होता

एडीजी जोन ने बताया कि सीएम के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करना प्रॉयरिटी पर है। जिलों में इसकी जिम्मेदारी कप्तानों की है। क्राइम न हो इसके लिए प्रिवेंटिव एक्शन लेना होगा और क्राइम हो जाए तो अपराधियों पर सख्त एक्शन लिया जाए। उनकी 100 परसेंट गिरफ्तारी हो। उनके खिलाफ चार्जशीट लगाई जाए और गैंगस्टर की कार्रवाई हो। अपराधियों की लगातार मॉनिटरिंग हो ताकि वे दोबारा अपराध न कर सकें। उन्होंने मीटिंग में कहा कि बातों से क्राइम कंट्रोल नहीं होता है। एडीजी ने सर्विलांस सेल के द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि थाना प्रभारियों ने क्या-क्या काम किया इसकी भी पूरी मॉनिटरिंग होनी चाहिए और लापरवाह थाना प्रभारियों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।