-सर्विस टैक्स की पड़ी मार, सभी टाइप वन, टू व थ्री फ्लैट के रेट बढ़े

- केडीए एलॉटीज को नोटिस भेजने की तैयारी में जुटा

KANPUR: सर्विस टैक्स की मार अब शताब्दी नगर स्थित अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स पर पड़ी है। इस स्कीम के फ्लैट के रेट 40 से 45 हजार रूपए तक बढ़ गए हैं। इसके लिए एलॉटीज को लेटर भेजने की तैयारी केडीए ने शुरू कर दी है। हालांकि कुछ एलॉटीज को इसकी भनक लग गई है। वे केडीए ऑफिसर्स से भी मिले।

करीब दो साल पहले केडीए ने तीन मंजिली इमारतों में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत 7360 फ्लैट लांच किए थे। इसमें टाइप 1 फ्लैट 16 व 20 लाख रूपए का था। इसी तरह टाइप टू फ्लैट 8.80 व 11.30 लाख रूपए और टाइप 3फ्लैट की कीमत 6 व 7 लाख रूपए थे। इनमें से लगभग सभी बुक हो चुके हैं। सैकड़ों लोग पूरा पैसा भी जमा कर चुके हैं। ये एलॉटी अब रजिस्ट्री के लिए केडीए की दौड़ लगा रहे हैं। इधर 10 सर्विस टैक्स की मार के कारण अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के सभी तरह के फ्लैट्स की कीमत केडीए ने बढ़ा दी है। सबसे अधिक मार टाइप वन के फ्लैट्स पर पड़ी है। इनके रेट में करीब 45 हजार का इजाफा हुआ है। इसी तरह टाइप 3 फ्लैट की कीमत 40 हजार रूपए तक बढ़ गई है।