NEW DELHI: अब सस्ती दवाओं की राह आसान हो गई है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शिमला से पंजाब, असम व उत्तर प्रदेश में दीनदयाल अमृत फार्मेसी के 15 स्टोर को वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुरू किया। सोमवार को पंजाब में एक, लखनऊ में दो व असम में 12 फार्मेसी स्टोर एक साथ खुले।

अब आधे सरकारी वाहन चलेंगे बिजली से, होंगे ये फायदे    

अमृत फार्मेसी स्टोर में कैंसर, हार्ट, ऑर्थो के इंप्लांट सहित अन्य बीमारियों से संबंधित दवाइयां अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से 50 से 70 परसेंट तक सस्ती मिलेंगी। बकौल नड्डा, केंद्र सरकार का प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवा का अधिक से अधिक लाभ आम जनता को मिले। इसके अलावा नड्डा ने सोमवार को ही आइजीएमसी शिमला में प्रदेश के पहले एवं देश के 100वें दीनदयाल अमृत फार्मेसी स्टोर को शुरू किया।

इस बिजनेस टाइकून ने किया 30 हजार करोड़ का दान, पर इनकी नेटवर्थ के आगे यह कुछ भी नहीं

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk