AGRA (22 April): अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल और सांसद हेमामालिनी संडे को ताजमहल को देखने के लिए पहुंचे। अफगानी नेता संगमरमर की सफेदी और नक्काशी के कायल हो गए। उन्होंने ताजमहल में 30 मिनट बिताए। इस बीच सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था रही।

मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति करजई दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। उन्होंने डायना बेंच पर बैठकर फोटो सेशन कराया। करजई ने विजिटर बुक में ताजमहल को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने रॉयल गेट पर अरबी में लिाी कुरान की आयतों को पढ़कर सुनाया। आगरा किला में दीवान-ए-ास में हो रही कैलीग्राफी को ाी उन्होंने पढ़कर सुनाया। वहीं, बॉलीवुड अािनेत्री व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी रविवार शाम 5:45 बजे अपने ाई व ााी के साथ ताज पहुंची। पूर्वी गेट से स्मारक में प्रवेश करते हुए सैलानियों ने उन्हें देा तो सहसा विश्वास नहीं हुआ। वह उनके साथ-साथ चले तो सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा घेरे में उन्हें कवर किया। हेमा मालिनी जिस समय ताज पहुंची तो उस समय शाम ढल रही थी। दिन में हर समय अलग अंदाज में नजर आने वाले ताज के अप्रतिम सौंदर्य पर वो मोहित हो उठीं। स्मारक में उन्होंने मुय मकबरे, शाहजहां व मुमताज की कब्रों, इनले वर्क, इतिहास आदि के बारे में जानकारी जुटाई। दीदार-ए-ताज में उन्होंने मुय मकबरे व डायना बेंच पर परिजनों के साथ फोटो ाी ािंचाए।