NEW DELHI : अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हाईलेवल मीटिंग के बाद सरकार ने आतंकी हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढ कर मार गिराने का फरमान जारी किया है। इसके लिए ज्वाइंट ऑपरेशन करके आतंकियों को खत्म किए जाने का फैसला लिया गया है। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, आईबी चीफ, रॉ चीफ  सहित गृह मंत्रालय के अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय हुआ कि हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढकर मार गिराया जाए।

 

कश्मीरियों के सिर शर्म से झुक गए
अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने हाथ जोड़कर हमले पर अफसोस जताया। बाद में कहा, सभी कश्मीरियों के सिर शर्म से झुक गए। इसके बाद महबूबा और गवर्नर एनएन वोहरा ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। महबूबा ने बाद में मीडिया से कहा, ये लोग इतने मुश्किलात के बावजूद इतनी दूर से यहां यात्रा करने आते हैं। मेरे पास अल्फाज नहीं हैं इस हमले की निंदा करने के लिए।

 

हमले में लश्कर का हाथ
इस बीच, कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा कि हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। मास्टर माइंड लश्कर का पाकिस्तानी टेररिस्ट इस्माइल है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कहा, हमले के दोषियों को बख्शने का सवाल ही नहीं है। हमारा पड़ोसी आतंकवाद को प्रमोट कर रहा है।

 

मीटिंग में 5 बड़े फैसले
करीब सवा घंटे तक चली हाईलेवल मीटिंग में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए 5 मुख्य बिंदुओं पर बड़े निर्णय लिए गए।

 

1. हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को मार गिराया जाए। सूत्रों के मुताबिक  आतंकियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन करके उनको खत्म करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद से ही सिक्योरिटी फोर्सेज सर्च ऑपरेशन में जुट गईं हैं।

 

2. किसी भी अनरजिस्टर्ड गाड़ी और तीर्थ यात्रियों के अमरनाथ यात्रा करने से पहले उन पर कड़ी नजऱ रखी जाए। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा के दर्शन कर वापस लौटने वालों पर भी नजर रखने को कहा गया है। ऐसे यात्रियों को सुरक्षा घेरे से जाकर खरीदारी और साइट सीइंग पर नजर रखा जाए।

 

3. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की रोजाना जाने वाली अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने व अलग-अलग जगहों पर ड्रोन से और ज्यादा निगरानी करने के निर्देश गृह मंत्रालय की तरफ से दिए गए। सीआरपीएफ डीजी आरआर भटनागर कश्मीर में जाकर बालटाल और पहलगाम के रूट की सुरक्षा को और पुख्ता करके ग्राउंड रिपोर्ट गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेंगे।

 

4. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को भी जम्मू-कश्मीर जाने के लिए कहा है। दोपहर 3 बजे गृह राज्यमंत्री दिल्ली से कश्मीर के लिए रवाना होंगे। वहां पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल और सुरक्षा बलों के साथ बैठक करेंगे।

 

5. गृह मंत्रालय ने रियल टाइम एक्शन के लिए इंटेलीजेंस इनपुट को और मजबूत करने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों से कहा है। इसके अलावा आतंकियों के मूवमेंट की रियल टाइम जानकारी शेयर करने को लेकर भी बैठक में बात हुई।


इस वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर महिलाओं का आना मना है?


कश्मीर पहुंचे आर्मी चीफ

इससे पहले आर्मी चीफ  बिपिन रावत मंगलवार को सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए कश्मीर पहुंचे। आर्मी ऑफिशियल ने बताया कि डीजी पुलिस व एसपी वैद्य ने आर्मी चीफ को हालात के बारे में जानकारी दी।


कभी भीख मांगकर गुजारी जिंदगी, आज 'Judge’ बना ट्रांसजेन्डर


बैखौफ तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
आतंकी हमले के बावजूद बेखौफ सैकड़ों श्रद्धालु मंगलवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गए। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के एक अधिकारी ने बताया कि 'बम बम भोले’  के जयकारे लगाते हुए तीर्थयात्रियों का नया जत्था मंगलवार की सुबह परंपरागत पहलगाम और बालटाल से अपनी इस कठिन यात्रा के लिए रवाना हो गया। अधिकारी ने बताया, आतंकी हमला तीर्थयात्रियों के उत्साह को कम नहीं कर पाया है।

आप जिस बोतल में पानी पी रहें वो सुरक्षित हैं या नहीं, जानें प्लास्टिक के इन 7 कोड का मतलब

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk