मैदान पर साथी खिलाड़ी से हुई टक्कर में घायल अंकित केसरी को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के सचिव विश्वरूप डे के अनुसार डॉक्टरों ने रविवार को केसरी की हालत स्थिर बताई थी, लेकिन वह लगातार बुखार से पीडि़त थे. केसरी को वेंटिलेटर पर रखा गया था. सोमवार को उन्हें स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास ले जाने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही तडक़े उनकी मौत हो गई. इस युवा खिलाड़ी की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए फेसबुक पर लिखा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और वह उनके परिजनों के साथ हैं.

क्या हुआ था मैदान पर

केसरी को शुक्रवार को ईस्ट बंगाल और भवानीपुर के बीच खेले जा रहे सीएबी के डिवीजन-1 नॉकआउट मैच के दौरान चोट लगी थी. वह एक कैच पकडऩे की कोशिश में अपने साथी खिलाड़ी सौरव मंडल से टकरा गए. दरअसल, वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. वह 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल थे और रेलवे रणजी टीम के ऑलराउंडर अर्नब नंदी के स्थान पर वह मैदान पर फील्डिंग के लिए उतरे थे.

भवानीपुर की पारी के 44वें ओवर में यह घटना हुई जब सौरव गेंदबाजी कर रहे थे. सौरव अपनी ही गेंद पर एक कैच पकडऩे की कोशिश में कवर की ओर दौड़े. इस बीच डीप कवर पर फील्डिंग कर रहे केसरी भी दौड़े और सौरव से टकरा गए. उस समय प्वाइंट क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे शिवसागर सिंह के अनुसार सौरव का घुटना केसरी के सिर और गर्दन में लगा. दोनों वहीं गिर गए और केसरी के मुंह से खून निकलने लगा और उनकी सांसें भी बंद हो गईं. इसके बाद शिवसागर की कृत्रिम तरीके से सांस देने की कोशिशों पर केसरी ने थोड़ी प्रतिक्रिया दी और उन्हें तत्काल एमरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें नाइटिंगेल नर्सिंग होम शिफ्ट कर दिया गया. वह आइसीयू में भर्ती थे. रविवार शाम तक उनके स्वास्थ्य में सुधार दिखाई दे रहा था, लेकिन, सोमवार सुबह अंकित की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई.

अंकित का क्रिकेट रिकॉर्ड

20 साल के बल्लेबाज अंकित ने अब तक 47 मैच खेले थे. उन्होंने कूचबिहार ट्रॉफी के दौरान बंगाल की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी की थी. वह 2014 में संयुक्त अरब अमीरात में हुए युवा विश्व कप में भारत की संभावित अंडर-19 टीम के 30 सदस्यों में शामिल थे. 28 अक्टूबर, 1994 को जन्मे अंकित बंगाल अंडर-19, ईस्ट जोन अंडर-19, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल इलेवन और बंगाल अंडर-23 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके थे.

 क्या बरती गई थी लापरवाही

कोलकाता के क्रिकेटर अंकित केसरी की सोमवार को मौत के बाद उनके घरवालों ने आरोप लगाया है कि कोलकाता क्रिकेट संघ (कैब) ने इस मामले में लापरवाही बरती. यहां एक बैठक में शामिल होने आए बीसीसीआइ के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि 23 को होने वाली बोर्ड बैठक में इस मामले पर चर्चा की जाएगी. हम इस असामान्य मौत पर दुख प्रकट करते हैं. वहीं, आइपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk