यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि आधार कार्ड का इस्तेमाल नया खाता खुलवाने से लेकर गैस सब्सिडी लेने और तमाम तरह की सरकारी और गैरसरकारी सुविधाओं के लिए जरूरी है। सरकार ने एक जुलाई से आधार कार्ड को नया पैन कार्ड बनवाने के लिए भी जरूरी बना दिया है। पैन कार्ड के जरिये सरकार आपके लेन-देन का लेखा-जोखा रखती है।

UIDAI द्वारा लाखों आधार कार्ड ब्लाक के बाद तमाम लोगों को दिक्कते पेश आ सकती हैं। आपका कार्ड एक्टिव है या नहीं जानने के लिए फौरन ये स्टेप फॉलो करें।

1-  सबसे पहले आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

2-  पेज पर आधार सर्विसेज सेक्शन में वेरीफाई आधार पर क्लिक करें।

पैनकार्ड के बाद अब ब्लॉक हुए 81 लाख आधार नंबर,ऐसे जानिए अपने आधार का स्‍टेटस

3-  इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरीफाई बटन दबाएं। अब खुलने वाले पेज पर अगर आपके आधार नंबर के सामने ग्रीन यानि हरे रंग का सिंबल दिखे तो आपको आधार एक्टिव है, वर्ना उसे डीएक्टिव कर दिया गया होगा।

पैनकार्ड के बाद अब ब्लॉक हुए 81 लाख आधार नंबर,ऐसे जानिए अपने आधार का स्‍टेटस


बड़े काम के हैं स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड

 

4-  डिएक्टीवेशन के मामले में आपको आधार सेंटर पर जाकर आगे की कार्यवाही करनी होगी।


वाउ! फोन अब बोलकर बताएगा कॉल-SMS करने वाले का नाम

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk