- टीम इंडिया की टेस्ट टीम में सेलेक्शन के बाद करन बने मेरठ के तीसरे प्लेयर

- करन के पास व‌र्ल्ड कप में अपने को शामिल कराने का बेहतरीन मौका

Meerut : प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार के बाद करन शर्मा मेरठ के तीसरे ऐसे बॉलर हो गए हैं जो टीम इंडिया के लिए टैस्ट कैप पहनेंगे। करन शर्मा को ऑस्ट्रेलियन सीरीज के लिए चुन लिया गया है। ये चयन करन शर्मा के लिए व‌र्ल्ड कप के लिए वरदान साबित हो सकता है। क्योंकि ख्0क्भ् का व‌र्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मे होना है। अगर इस सीरीज में करन बेहतर प्रदर्शन करता है तो व‌र्ल्ड कप में उसकी एंट्री कोई नहीं रोक सकेगा। वहीं करन को टीम इंडिया ए के साथ आस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी का अनुभव हो चुका है।

हालिया फॉर्म बेहतरीन

- रेलवे की ओर से क्0 नवंबर को नागपुर में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में करन ने ब्7 रन पर तीन विकेट लेने के साथ बल्ले से भी फ्ख् रनों की नाबाद पारी खेली।

- आठ नवंबर को इसी मैदान पर विदर्भ के खिलाफ भ्7 रन पर दो विकेट लेने के साथ ख्ब् रन भी बटोरे।

- फ्0 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए करन ने ब्7 रनों पर चार विकेट लिए।

- ख्ख् अक्टूबर को सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए जोन के खिलाफ दोनों पारियों में ख्7 एवं म्9 रनों की कीमती पारी खेली।

- पिछले साल करन को टीम इंडिया की टी-ख्0 टीम में संभावित फ्0 खिलाडि़यों में शामिल किया गया था।

- वर्ष ख्007 से रेलवे के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले करन शर्मा अब तक फ्फ् प्रथम श्रेणी मैचों में ख्8.7फ् की औसत से म्ब् विकेट ले चुके हैं।

- 97 रन पर आठ विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

कुछ तरह शुरू हुआ सफर

- वर्ष क्99म् में क्क् वर्ष की उम्र में कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पहली बार पहुंचे।

- वर्ष ख्000 में यूपी अंडर-क्ब् के लिए सेलेक्शन।

- ख्00फ् में कानपुर हॉस्टल के लिए सेलेक्शन।

- ख्00ब् में रेलवे टीम से जुड़े और अंडर-क्9, ख्ख्, ख्भ् में रेलवे के लिए खेले।

- फ् नवंबर वर्ष ख्007 पहला रणजी मैच नई दिल्ली में जम्मू काश्मीर के खिलाफ।

- वर्ष ख्0क्ब् फरवरी में टीम इंडिया की टी-ख्0 में संभावित फ्0 में सेलेक्शन हुआ।

ये है प्रदर्शन

टी-ख्0

मैच : म्क्

औसत : ख्फ्.97

विकेट : ब्भ्

रन : म्ब्8

बैटिंग औसत : ख्क्.म्0

प्रथम श्रेणी

मैच : फ्ब्

औसत : ख्8.87

विकेट : म्म्

बेस्ट : 8/7भ्

इकोनॉमी रेट : ख्.90

वर्जन

टेस्ट क्रिकेट में टीम का हिस्सा बनना सभी क्रिकेटरों का सपना होता है। आस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी का अनुभव काम आएगा। उन्हीं पिचों पर आदर्श गेंदबाज शेनवार्न हैरतअंगेज सफलता दर्ज कर चुके हैं, ऐसे में मैं भी अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करुंगा।

- करन शर्मा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

करन किसी भी फार्मेट में उपयोगी क्रिकेटर है। वह गेंद को फ्लाइट कम देता है, जिससे बल्लेबाजों को रन बटोरना आसान नहीं होता। मेरा दावा है कि करन व‌र्ल्ड कप में भारतीय के आक्रमण के लिए तुरुप का इक्का बन सकता है।

- अतहर अली, कोच, करन शर्मा

बहुत सम्मान की बात है कि पश्चिम यूपी से क्रिकेट के होनहार खिलाड़ी लगातार उभर रहे हैं। लेग स्पिन की कमजोर पड़ती परंपरा को देखते हुए करन शर्मा के समक्ष टीम में खुद को जमाने का अपार अवसर है।

- युद्धवीर सिंह, सचिव, जिला क्रिकेट सचिव