रहाणे होंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान

बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही नहीं आईपीएल से भी कप्तानी गंवानी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आइपीएल टूर्नामेंट में कप्तानी से रोक दिया। अब स्मिथ की जगह पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने अब आधिकारिक बयान जारी करके इस बात की पुष्टि कर दी है। राजस्थान रॉयल्स के अनुसार स्मिथ ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका कप्तानी छोड़ना बेहतर फैसला होगा। रहाणे के लिए टीम की कमान संभालना आसान नहीं होगा, क्योंकि वह रेगुलर कप्तान नहीं हैं। उन्हें टी-20 में कप्तानी का ज्यादा अनुभव भी नहीं है।

बचपन की दोस्त हैं राधिका

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका संग शादी रचाई थी। राधिका मूल रूप से पुणे की हैं। यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति से तय हुआ है। रहाणे और राधिका की शादी अरेंज्ड जरूर है, लेकिन दोनों की पहचान काफी पुरानी है। पहले दोनों मुंबई के मुलुंड इलाके में रहते थे और एक-दूसरे के पड़ोसी थे। रहाणे और धोपावकर परिवार एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं।

पहला प्यार और फिर शादी

शादी के वक्त रहाणे ने अपने सोशल नेटवकिंग एकाउंट पर भी राधिका को अपनी बेस्ट फ्रेंड बोलकर संबोधित किया था। उन्होंने लिखा था, अब मैं अपनी दोस्त और पहले प्यार राधिका के साथ ऑफिशियली मैरिड हूं। खैर रहाणे का यह लेडी लक उनके करियर को नई ऊंचाईयों पर ले गया।

क्रिकेटर के साथ-साथ कराटे में भी चैंपियन

यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे एक बेहतर क्रिकेटर तो हैं, साथ ही वह कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा रहाणे के नाम आईपीएल में एक ओवर में लगातार 6 चौके मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकेट के प्रति रहाणे कितना समर्पित है इसका अंदाजा उस एक घटना से पता चलता है, जब वह आठ साल के थे। मुंबई में एक घरेलु मैच खेलते हुए रहाणे जब बैटिंग कर रहे थे तो उनसे दोगुनी उम्र के एक बॉलर ने उन्हें ओवर की पहली गेंद पर बाउंसर मारा जो रहाणे के हेलमेट से टकरा गई। गेंद इतनी तेज लगी थी कि रहाणे रोने लगे थे लेकिन उसके बाद अगली 5 गेंदों में रहाणे ने उसी बॉलर को 5 चौके जड़ डाले थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk