- पांच लाख से अधिक महिलाएं लेंगी परीक्षा में भाग

- सभी की उम्र पचास साल से अधिक

PATNA: अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षर हो रहे स्टूडेंट्स की परीक्षा आज पटना सहित स्टेट के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शनिवार को कुल पांच लाख चौंतीस हजार तीन सौ साठ स्टूडेंट्स भाग लेंगी।

हर छह महीने पर होता है एग्जाम

मालूम हो कि महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत पचास से अधिक उम्र की महिलाओं को साक्षर किया जाता है। जिन पांच लाख से अधिक स्टूडेंट का कल एग्जाम है, वे पचास से अधिक उम्र की महिलाएं हैं। ये परीक्षा संकुल स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस योजना के तहत कुल तीस हजार स्टडी सेंटर खोले जाने थे। इसमें से छब्बीस हजार नौ सौ बेरासी स्टडी सेंटर खोले जा चुके हैं और हर सेंटर पर बीस-बीस महिलाओं को ग्रुप होता है। इस योजना में शामिल महिलाओं का हर छह महीने में एग्जाम होता है और बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड इन स्टूडेंट को साक्षर होने का सर्टिफिकेट देती है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस योजना के पीछे उद्देश्य है कि हम गांव की महिलाओं को साक्षर कर सकें ताकि वे अपने हक-अधिकार को समझ सकें। इनमें टीम की भावना डेवलप हो सके और इस उद्देश्य में योजना सफल हो रही है।