पहले परमाणु परीक्षण के दौरान वहां मौजूद थ्ो एलियन
एडगर मिशेल की मानें तो 16 जुलाई 1940 में जब न्यू मेक्सिको के स्थान व्हाइट सेंडस पर पहला परमाणु परीक्षण किया गया तो वहां एलियन आए थे और इस बात को वहां पर मौजूद उच्च स्तरीय सैन्य अधिकारी साबित कर सकते हैं कि उन्होंने दूसरे ग्रह के अंतरिक्ष यानों को वहां देखा था। एडगर अपने विश्वास को अपोलो 14 मिशन के साथ 1971 में जुड़ने के बाद से लगातार दोहराते रहे हैं जबसे वो अपनी चांद पर यात्रा से लौट कर आए थे। व्हाइट सैंड वो स्थान है जहा परमाणु अस्त्रों का परीक्षण किया जाता है और मिशेल का मानना है कि इसी वजह दूसरे ग्रह के प्राण उस जगह पर नजर रखते हैं।

white sands

धरती पर शांती चाहते हैं एलियन
एडगर का कहना है कि एलियन धरती वासियों की सामरिक ताकत के बारे में जानकारी रखना चाहते हैं इसीलिए वो व्हाइट सैंडस जैसे स्थानों पर नजर रखते हैं। क्योंकि वे हमें परमाणु युद्ध से दूर रखना चाहते हैं। उनका कहना है कि इस बारे से कई लोगों से बात करने पर उनका ये विश्वास पक्का हुआ है कि एलियंस प्लैनेट अर्थ पर शांती के पक्षधर हैं और उसे कायम रखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने दावा किया की पैसफिक कोस्टस पर मौजूद उनके कई साथियों ने उन्हें बताया है कि इस बारे में सर्तक करने और चेतावनी देने के लिए कई उड़न तश्तरियों से मिसाइल फेंकने की घटनाओं की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि इतनी तरक्की के बावजूद हमारी तकनीक उनके उन्नत ज्ञाान के आगे कहीं भी नहीं ठहरती।

Edgar Mitchell

काफी लोग सही नहीं मानते एडगर के दावों को
हालाकि एक बड़ा वर्ग है जो मिशेल के दावों को सही ना मान कर भ्रम का दावा करता है। कई शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों का मानना है कि मिशेल की जानकारी दूसरों से मिले तथ्यों पर आधारित है जिनका कोई प्रमाण नहीं है। इन्ही में एक रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व यूएफओ रिसर्चर निक पोपे भी हैं उनका कहना है कि अगर मिशेल के तर्कों को जेन्युइन मान भी ले तो ये कैसे पता चलेगा कि वो यूएफओ के बारे में प्रमाणित वर्गीक्रत जानकारी है। ये किसी फिल्म की कहानी जैसी लगती है। पोपे तो ये भी कहते हें अभी तो ये भी प्रमाणित नहीं हुआ है कि जिन उड़नतश्तरियों को देखे जाने की बात कही गयी वो कोई ड्रोन या टोही विमान नहीं थे। हांलाकि यूएफओ पर विश्वास करने वाले कहते हें कि ये कोई इत्तेफाक नहीं है कि ऐसी चीजें आणविक हथियारों और रॉकेट टैक्नलॉजी के डेवलप होने के फौरन बात ही यूएफओ दिखाई देने की घटायें सामने आने लगीं।

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk