इलाहाबाद की टॉपर प्राची को भाता है साइंस सब्जेक्ट

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 94.33 अंकों के साथ डिस्ट्रिक्ट में टॉप करने वाली प्राची पटेल का लक्ष्य सिविल सेवा में करियर बनाना है। प्राची ने बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी से इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में 566 अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है। प्रदेश में इनकी आठवीं रैंक है। इंटर जीव विज्ञान के साथ पास करने के बाद वह आईएसए की तैयारी करना चाहती हैं। मूल रूप से पट्टी प्रतापगढ़ निवासी प्राची के पिता डॉ। अरविंद वर्मा जौनपुर में सरकारी डाक्टर हैं। मां सुनीता पटेल गृहणी हैं। इलाहाबाद में छोटा बघाड़ा में अपने बुआ की लड़की के घर में रहकर उन्होंने पढ़ाई की। प्राची का बड़ा भाई एमएनएनआईटी जयपुर में इंजीनियंिरग का छात्र हैं। बहन मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इनको भरोसा था कि इलाहाबाद में उन्हें पढ़ाई का बेहतर माहौल मिलेगा। गुरुओं का मार्गदर्शन मिला, रणनीति बनाकर पढ़ाई की, और नतीजा आपके सामने है। प्राची कहती हैं कि विज्ञान मेरा के्रज है। इसके शोध-अनुसंधान और अध्ययन विशेष रूप से मुझे प्रभावित करते हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल बढ़े बेटियां-पढ़ें बेटियां से वह खासी प्रभावित हैं। अपने पिता को आदर्श बताते हुए कहती हैं कि हर पिता को अपनी बेटी पर भरोसा होना चाहिए। तभी लड़कियां समाज में अपना नाम कर पाएंगी।

मेडिकल फील्ड में संवारना है कॅरियर

जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली रोशनी कुमारी ने हाईस्कूल में 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गोविंदपुर निवासी रोशनी के पिता इलेक्ट्रिीशियन हैं। करियर को लेकर इनका लक्ष्य निर्धारित है। इनका कहना है कि मुझे डाक्टर बनकर अपने पापा का सपना साकार करना है। मैं गरीब, बेसहारा और अनाथ बच्चों का मुफ्त इलाज करना चाहती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाली रोशनी नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के निर्णय से काफी प्रभावित हैं। इनका कहना है आंतकवाद के विरूद्ध प्रधानमंत्री जी का अभियान देशद्रोही ताकतों के लिए मुंह तोड़ जवाब है। नोटबंदी देश में छिपे कालाधन का लाने में सहायक सिद्ध हुई।