साकार होगा महात्मा गांधी का सपना

इस दौरान विभागीय मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि यह यूपी खादी के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। इससे खादी को लेकर महात्मा गांधी ने जो सपना देखा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिये जो सोचा था वह साकार होगा।

यूपी खादी होगी ऑनलाइन, बढ़ेगी बिक्री

उन्होंने कहा कि यूपी की खादी की ऑनलाइन उपलब्धता से बिक्री बढ़ेगी। बिक्री बढ़ेगी तो खादी से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा, उनकी आय बढ़ेगी। रही गुणवत्ता की बात तो सोलर से चलने वाले चरखों के जरिये यह काम विभाग करेगा।

खादी के कामगारों के लिए अहम कदम

विभागीय प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि खादी से जुड़े कामगारों के लिए यह अहम कदम है। आबादी का एक बड़ा वर्ग युवाओं का है। इसमें ऑनलाइन खरीदारी का खासा क्रेज है। ऑनलाइन उपलब्ध होने पर यूपी की खादी को युवाओं के रूप में एक बड़ा बाजार मिलेगा।

Business News inextlive from Business News Desk