विराट को सबक सिखाने आयेगा ये कोच
एक मेकेनिकल इंजीनियर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन किया है। सोशल मीडिया के इस जमाने में अजीबोगरीब गतिविधियों से आसानी से सुर्खियां बटोरी जा सकती हैं और इसी कड़ी में एक मेकेनिकल इंजीनियर उपेंद्र नाथ ब्रह्म्चारी ने विराट कोहली को सबक सिखाने के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच पद का आवेदन भरा है। ब्रह्म्चारी को लगता है कि टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान अपने एरोगेंस में रास्ता भटक गए हैं और उन्हें सही मार्ग पर लाना जरूरी है। वो कोच से व्यवहार करने की तमीज कोहली को सिखाना चाहते हैं।
पाकिस्तान से हारने के बाद इस खिलाड़ी ने कोहली पर साधा निशाना, कहा खुद को समझते हैं बॉस

तो अब एक इंजीनियर कोच बन कर सिखायेगा कोहली को 'तमीज' का पाठ!

अनिल कुंबले का सर्मथक
30 वर्षीय ब्रह्म्चारी ने बीसीसीआइ की वेबसाइट से ईमेल लिया। देश के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की तरह उन्हें भी लगता है कि अनिल कुंबले के हटने के लिए कप्तान कोहली ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपने हास्यास्पद आवेदन में कई व्याकरण संबंधी गलतियां की हैं। उन्होंने लिखा, 'महान क्रिकेटर अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद मैंने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर आवेदन करने का फैसला किया है क्योंकि मुझे लगता है कि भारतीय टीम के कप्तान कोहली को कोच के तौर पर एक महान खिलाड़ी नहीं चाहिए। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने लिखा, 'सीएसी कोई भी पूर्व क्रिकेटर को कोच चुन ले, उसका भी कोहली इसी तरह अपमान करेंगे और नतीजा अनिल की तरह ही होगा। इसीलिए वे चाहते हैं कि उन्हें चुना जाए और वो विराट को सही सबक सिखायें।
कुंबले मामले पर बोले कोहली नहीं बताऊंगा ड्रेसिंग रूम की बातें

टीम इंडिया को चाहिए शॉपिंग और घूमने की इजाजत देने वाला कोच!

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk