टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले के अचानक अपने पद से इस्तीफा देने पर चौतरफा रिएक्शंस सामने आ रहे हैं, जिसमें कई देसी और विदेशी फॉर्मर क्रिकेटर्स ने कुंबले के इस निर्णय पर असंतोष और नाखुशी प्रकट की है। इन्हीं में से एक फॉर्मर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, 'कुंबले एक कड़े कोच थे, लेकिन टीम इंडिया के कुछ लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि उन्हें कोई ऐसा कोच चाहिए था जो उन्हें ट्रेनिंग के लिए न कहकर शॉपिंग और घूमने की इजाजत दे दे।’


इंडियन क्रिकेट का नुकसान
गावस्कर हमेशा ही इंडियन टीम के खिलाडिय़ों पर अपने बयानों को लेकर मुखर रहे हैं और उन्होंने इनडायरेक्टली टीम इंडिया के खिलाडिय़ों पर व्यंग्य किया। इससे पहले फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कुंबले के समर्थन में कई ट्वीट किए और कहा कि वह इस निर्णय से ज्यादा हैरान नहीं हैं, क्योंकि अपने सम्मान से प्यार करने वाला व्यक्ति इस माहौल में वैसे भी काम नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, 'कुंबले के खिलाफ  जिसने भी लड़ाई छेड़ी है, उसने आभार को खिड़की से बाहर फेंक दिया है, लेकिन आखिर में इंडियन क्रिकेट का ही नुकसान हुआ है।’ के श्रीकांत ने भी दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'मैं इस खबर को सुनकर दुखी हूं कि आपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं आपको और परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’


कोहली-कुंबले विवाद : भारतीय क्रिकेट में इन तीन कप्तानों की वजह से कोच को देना पड़ा था इस्तीफा

 

श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच
बीसीसीआई के वर्किंग प्रेसीडेंट सीके खन्ना ने कहा है कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे से पहले उसका नया कोच मिल जाएगा। उन्होंने बुधवार को बताया कि नए कोच का कार्यकाल इंग्लैंड में जून 2019 में होने वाले आईसीसी वल्र्ड कप तक होगा। कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों के चलते कुंबले ने मंगलवार को कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण से इंडियन टीम को 23 जून से शुरू होने जा रहे वेस्टइंडीज दौरे पर बिना कोच के जाना पड़ा है, जहां उसे पांच मैचों की वनडे सिरीज और एक टी-20 मैच खेलना है।


शाहरुख खान ने खरीदी नई क्रिकेट टीम, यह है नाम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk