जंबो का जलवा
साथी क्रिकेटर अनिल कुंबले को जंबो नाम से बुलाते हैं। 140 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैच की एक इनिंग्स में 10 विकेट लेने का जंबो कमाल सिर्फ दूसरी बार ही हुआ था। कुंबले से पहले सिर्फ इंगलिश प्लेयर जिम लेकर ही 1956 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कर पाए थे। भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेलने वाले अनिल कुंबले ने 619 विकेट लिए हैं, पर यह मैच उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। इस मैच में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए कुल 14 विकेट लिए। वैसे उन्होंने टेस्ट में 35 बार एक पारी में 5 विकेट लिए और एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल 8 दफा किया है।
पांच क्रिकेटर जिन्होंने लगातार 6 गेंदों पर मारे 6 छक्के

सीरीज में पहला मैच हारने के बाद करवाई भारत की वापसी
इससे पहले पाकिस्तान के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत 12 रनों से हार चुका था और टीम इंडिया 10 से पीछे चल रही थी। ये मैच 28 से 31 जनवरी, 1999 में चेन्नई में खेला गया था। दूसरा टेस्ट 4 फरवरी को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में शुरू हुआ था। जाहिर है सीरीज बराबर करने के लिए भारत का यह टेस्ट मैच जीतना जरूरी था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 420 रनों का टारगेट रखा था। पाकिस्तान का टीम मैनेजमेंट सोच रहा था कि वह मैच के आखिरी दिन मैच ड्रॉ कराकर सीरीज जीत जायेंगे। उनके प्रयास पर पानी फेरते हुए कुंबले ने अकेले ही पूरी पाकिस्तान टीम को चलता कर दिया। उनकी फिरकी का जादू ऐसा चला कि 101 रन पर कोई विकेट ना खोने वाली पाक टीम 207 रनों पर ही सिमट गई, और भारत को 212 रनों की बड़ी जीत मिली। इस मैच में 74 रन देकर 10 विकेट लेने वाले कुंबले की वजह से भारत को 19 साल में पाकिस्तान पर पहली जीत हासिल हुई।
जब एक वेटर ने सचिन की बैटिंग टेक्निक सुधारा


बेहतरीन शुरूआत के बाद बिखरा पाक
हालाकि दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी। उसके दोनों ओपनर्स ने मिलकर शतकीय साझेदारी के बदौलत टीम को ठोस ओपनिंग दी। 101 रन तक पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा, पर उसके बाद कुबले के कहर में पुरी टीम बह गयी। देखते देखते टीम का स्कोर 128 पर 6 विकेट हो गया। मैच में 7 पाकिस्तानी बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंचे। कुंबले का पहला शिकार बने थे शाहिद आफरीदी, जो विकेटकीपर नयन मोंगिया के हाथों कैच किए गए। इसके बाद एजाज अहमद, इंजमाम-उल-हक और यूसुफ योहाना को कुंबले ने पवेलियन भेजा। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सईद अनवर ने सबसे ज्यादा 69 और शाहिद आफरीदी ने 41 रन बनाए थे। आखिरी क्षणों में वसीम अकरम ने टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जैसे ही शॉट लेग पर वीवीएस लक्ष्मण ने वसीम अकरम का कैच पकड़ा, भारत ने मैच 212 रनों से जीत लिया और कुंबले ने अपना दसवां विकेट हासिल कर इतिहास लिख दिया।
महेंद्र सिंह धोनी के 10वीं व 12वीं में इतने नंबर आए थे

वीडियो में देखें कैसे गिरे ये विकेट।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk