JAMSHEDPUR :जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। शुक्रवार को साकची टैंक रोड व ठाकुरबाड़ी रोड में अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान टैंक रोड व ठाकुरबाड़ी रोड के क्8 दुकानों का छज्जा तोड़ा गया तथा ख्भ् दुकानों से ब्8 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर रंजन पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया। जबकि इस दौरान टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के पदाधिकारी सुनील सिंह उपस्थित थे।

सिटी मैनेजर आरके पांडेय के नेतृतव में दोपहर साढ़े क्ख् बजे से फ्.फ्0 बजे तक साकची के दो प्रमुख सड़कों टैंक रोड व ठाकुरबाड़ी रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। दुकानदार द्वारा अतिक्रमण कर बाहर छज्जा निकाल दिया गया था। जिसमें प्रमुख रूप से बांबे स्टाईल टेलर, ऑल फोटो फ्रेमिंग, होटल कृष्णा इन, मोबाइल जोन, अंबिका इलेक्ट्रानिक्स आदि की दुकानों का छज्जा तोड़ा गया। इस अवसर पर सिटी मैनेजर आरके पांडेय ने बताया कि दुकानदार अपना सामान सड़क की ओर रख देते हैं, जिसके कारण आम जनता अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं, जो जाम का कारण बनता है। यही कारण है कि साकची बाजार को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा। इस अवसर पर एमकेएल दास, आरके मंडल, कृष्णा राम, प्रकाश भगत, दिलीप बारीक, शिवचरण प्रसाद, गणेश राम, संतोष कुमार के अलावा साकची थाना की पुलिस व क्यूआरटी के जवान शामिल थे।