1. टॉम मूडी :

टॉम मूडी तीसरी बार भारतीय टीम के कोच की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। पहले दो दावे उनके बेकार चले गए। लेकिन इस बार वह रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। टॉम मूडी श्रीलंका के भूतपूर्व कोच रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 8 टेस्ट और 76 वनडे खेल चुके मूडी का कोच बनने का सफर कामयाब रहा है। उन्होंने श्रीलंका को 2007 वर्ल्डकप फाइनल में भी पहुंचाया था। फिलहाल मूडी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को कोच कर रहे हैं।

पाकिस्‍तानियों को ट्रेनिंग देने वाला यह व्‍यक्ति बनना चाहता है टीम इंडिया का कोच

2. रिचर्ड पाइबस :

59 साल के रिचर्ड पाइबस का क्रिकेटिंग रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है। लेकिन कोचिंग के मामले में उन्हें एक्सपीरियंस काफी है। इंग्लैंड में पैदा हुए रिचर्ड एक चोट की वजह से अपना करियर आगे नहीं बढ़ा पाए। और वह बहुत कम उम्र में ही कोच बन गए थे। साल 1999 वर्ल्डकप में रिचर्ड पाकिस्तान के कोच थे। यही नहीं अपना दूसरा कार्यकाल भी उन्होंने पाक टीम के साथ ही पूरा किया। साल 2012 में वह बांग्लादेश के कोच भी रहे हैं।

पाकिस्‍तानियों को ट्रेनिंग देने वाला यह व्‍यक्ति बनना चाहता है टीम इंडिया का कोच

3. डी. गणेश :

कर्नाटक क्रिकेट के सेलेक्टर डी. गणेश चार साल तक गोवा के कोच रहे हैं। इसके अलावा एनसीए के अंडर-16 और अंडर-19 को भी कोच कर चुके हैं। गणेश ने भारत की तरफ से 4 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है।

पाकिस्‍तानियों को ट्रेनिंग देने वाला यह व्‍यक्ति बनना चाहता है टीम इंडिया का कोच

4. लालचंद राजपूत :

अफगानिस्तान के मौजूदा कोच लालचंद राजपूत भी भारतीय टीम का कोच बनना चाहते हैं। 55 साल के लालचंद भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने भारत की तरफ से 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं। लालचंद ने इंडिया ए टीम को भी कोचिंग दी है। इसके अलावा अंडर 19 और मुंबई के खिलाड़ियों को भी उन्होंने क्रिकेटिंग गुर सिखाए हैं। भारत ने जब 2007 में टी-20 वर्ल्डकप जीता था, उस वक्त लालचंद टीम इंडिया के मैनेजर थे।

पाकिस्‍तानियों को ट्रेनिंग देने वाला यह व्‍यक्ति बनना चाहता है टीम इंडिया का कोच

5. वीरेंद्र सहवाग :

31 मई की रात जब आवेदन प्रकिया खत्म हो रही थी। तभी अचानक वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन कर दिया। सहवाग को कोचिंग का कोई एक्सपीरियंस तो नहीं है, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी लंबे वक्त तक खेला है। सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले हैं।

पाकिस्‍तानियों को ट्रेनिंग देने वाला यह व्‍यक्ति बनना चाहता है टीम इंडिया का कोच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk