अमिताभ और मोदी को करते थे फॉलो
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की शख्सियत और हैसियत का अंदाजा हम नहीं लगा सकते लेकिन उनकी हर छोटी-छोटी बातें आज भी लोगों के दिमाग में बसी हुई हैं। डॉ.कलाम के निधन के बाद वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। यही नहीं उनकी याद में टि्वटर एकाउंट को डिलीट भी नहीं किया जाएगा। लेकिन कया आप जानते हैं कि टि्वटर पर डॉ.कलाम सिर्फ 38 लोगों को फॉलो करते थे। इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन का भी नाम है। अमिताभ बॉलीवुड के इकलौते ऐसे कलाकार हैं जिनके फालोवर्स में डॉ.कलाम का नाम शामिल है।

डॉ. कलाम के साथियों ने लिया फैसला  

डॉक्टर कलाम के कुछ साथी शुरू से ही उनके काफी करीब रहे हैं। उनके इन्हीं करीबी दोस्तों ने मिलकर उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को यथावत जारी रखने का फैसला लिया है। अब उनके इस अकाउंट में बदलाव सिर्फ नाम का होगा। इस अकाउंट का नाम बदलकर अब 'इन मेमोरी ऑफ डॉ. कलाम' रख दिया गया है। इस क्रम में डॉक्टर कलाम के एक साथी सृजन पाल सिंह ने ट्विट करके बताया है कि डॉ. कलाम की दो अमर यादों को समर्पित करते हुए इस एकाउंट में उनके विचारों, उनके सबक और मिशनों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके आगे उन्होंने लिखा, सर, आप बहुत याद आएंगे।

ये बनेंगे इसके एडमिनिस्ट्रेटर
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वो उनके ट्विटर अकाउंट के एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम करेंगे। इसके साथ ही कलाम की ओर से दिए गए भाषणों और विंग्स ऑफ फायर, इंडिया 2020 व इगनाइट माइंड्स सरीखी उनकी किताबों में से उनके कुछ चुनिंदा प्रेरणादायी विचारों को निकालकर उन्हें समय-समय पर साझा करते रहेंगे।

अभी रिलीज किया जाना है इनकी किताब को भी
सृजन पाल सिंह के बारे में बता दें कि वे और डॉक्टर कलाम एक अन्य किताब को लेकर लंबे समय से जुड़े रहे हैं। ये किताब है 'एडवांटेज इंडिया'। दोनों इस किताब के सह लेखक के रूप में आपस में जुड़े रहे हैं। अभी फिलहाल इस किताब को रिलीज किया जाना है। इसके अलावा वापस डॉक्टर कलाम के ट्विटर अकाउंट की बात करें तो बता दें कि 2011 फरवरी से वह देश के सामने अपने विचारों को इसपर पोस्ट करते रहे हैं। इतना ही नहीं इनका ट्विटर अकाउंट आपको इनके कई प्रेरणादायी संदेशों से भरा मिलेगा। ट्विटर पर उनके करीब 14 लाख फॉलोवर्स हैं।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk