ऑटोफोकस और इमेज स्टेबलाइजेशन
आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस में ऑन सेंसर फेज है जो सेंसर्स डिडेक्ट कर लेता है. यानी ऑन सेंसर पिक्सेल्स जो कि फोकस डिस्टेंस को डिटरमाइन करती हैं. जिससे आपको बेहतर इमेज क्लिक करने के लिए ज्यादा एफर्ट नहीं करना पड़ेगा. कैमरे को लेकर दूसरी बड़ी अनाउंसमेंट है- ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइशन. हालांकि अब ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइशन कोई नई चीज नहीं है. ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से फोटो क्लिक करते समय कैमरे के हिलने से जो इमेज क्वालिटी खराब होती है उसे ठीक कर देता है. यानी एक स्टेबल इमेज क्लिक की जा सकती है. कैमरे का इंटरफेस बहुत ज्यादा चेंज नहीं हुआ है लेकिन उसमें ऑन सेंसर फोकस पिक्सेल्स को जगह दी गई है.

फ्रंट कैमरे की खूबियां
अब बात सेल्फी कैमरे की यानी फ्रंट कैमरे की करते हैं. फ्रंट कैमरे में नया सेंसर है जोकि कैमरे में 81 फीसदी ज्यादा लाइट आने देता है. सेल्फी के लिए बर्स्ट सेल्फी मोड है जोकि पर सेकेंड 10 पिक्स क्लिक कर सकता है. इसके अलावा ऑटो टाइमर मोड जोकि आपको परफेक्ट सेल्फी के लिए 10 सेकेंड देता है. इसके साथ ही फ्रंट कैमरा इंप्रूव्ड हाई डायनामिक रेंज से लैस है. सेल्फी बर्स्ट मोड में आपको ब्लिंक ऐंड स्माइल डिटेक्शन भी है जो अपको फाइन सेल्फी क्वालिटी देगा. पैनोरमा इमेजेज 43 मेगापिक्सेल के रेजोल्यूशन पर क्लिक किया जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk