आईफोन-7 प्लस दूसरे स्थान पर रहा

मार्केट रिसर्च फर्म स्ट्रैटजी एनालिटिक्स के मुताबिक 2017 की पहली तिमाही में बड़ी स्क्रीन और अधिक कीमत वाला एप्पल आईफोन-7 प्लस 1.74 यूनिट बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा और दुनियाभर के बाजार में इसकी हिस्सेदारी 5 परसेंट है। स्ट्रैटजी एनालिटिक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नील मॉवस्टन ने कहा कि 2017 की पहली तिमाही में दुनियाभर में स्मार्टफोन की बिक्री का आंकड़ा 35.33 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया है। इस तिमाही के दौरान दुनियाभर में बिकने वाले प्रत्येक 6 स्मार्टफोन में एक फोन टॉप पांच सबसे ज्यादा लोकप्रिय मॉडल्स में से एक होता है।

दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना एप्पल

टॉप 5 स्मार्टफोन मॉडल्स में एप्पल के दो फोन

दुनिया के टॉप 5 स्मार्टफोन मॉडल्स में एप्पल के दो फोन हैं। वहीं दूसरी ओर एप्पल आईफोन 5एस भारत के सात राज्यों में टॉप प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में उभरा है, जबकि आईओएस प्लेटफॉर्म के अन्य वर्जन नॉन-मेट्रो शहरों में टॉप 5 प्रीमियम फोन में शामिल हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk