टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी कर रही है और वहीं पर सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। खबर है कि नेट प्रैक्टिस के दौरान अर्जुन तेंदुलकर की एक गेंद पर इंग्लैंड के विकेटकीपकर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चोट लग गई। अर्जुन तेंदुलकर की यॉर्कर गेंद सीधे बेयरस्टो के टखने पर लगी और उन्हें नेट्स से बाहर जाना पड़ा। हालांकि मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बेयरस्टो की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो पहले टेस्ट में खेलेंगे।

 

गौरतलब है कि सचिन के बेटे अर्जुन इंग्लैंड के लॉड्र्स में काफी समय बिताते हैं। वहां अर्जुन ने कई इंटरनेशनल प्लेयर्स के लिए गेंदबाजी की है। वैसे अर्जुन बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, लेकिन वो अपनी बैटिंग पर भी काम कर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर हर साल लंदन में छुट्टियां मनाते हैं और लॉड्र्स स्टेडियम के पास ही उनका खुद का घर भी है।


विराट की सैलरी के आगे मिताली राज की सैलरी न के बराबर, मेन्स और वीमेन टीम की कमाई का अंतर कर देगा हैरान

2010 में शुरू हुआ करियर
अर्जुन तेंदुलकर ने 22 जनवरी 2010 को अंडर 13 टूर्नामेंट में पहली बार अपना हाथ आजमाया था। इसके बाद वो वेस्ट जोन के अंडर 14 टूर्नामेंट के लिए चुने गए थे। अंडर 14 के ही टूर्नामेंट में अर्जुन ने खार जिमखाना के लिए खेलते हुए अपनी पहली सेंचुरी जड़ी थी। इसके अलावा 2011 में अर्जुन ने सिर्फ 22 रन देकर 8 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। 16 साल की उम्र में अर्जुन ने वेस्ट जोन की टीम में भी जगह बनाई थी।

दर्ज हुआ धोनी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड

जानें फील्ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk