बिहार से होनी थी हथियारों की डिलीवरी
एटीएस गाजीपुर निवासी शेख अली को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में अली ने अपने संपर्कों व नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है। वहीं कश्मीर गई एटीएस की टीम ने वहां पकड़े गए चार आतंकियों से पूछताछ में उनके व अली के बीच के संबंधों के बारे में कई राज उगलवाए हैं। बताया गया कि शेख अली को बिहार के एक बैंक अकाउंट से भी रुपये ट्रांसफर किए गए थे। माना जा रहा है कि शेख अली बिहार के कुछ लोगों से असलहों की डील कर रहा था। इन्हीं हथियारों की डिलीवरी होने पर वह उन्हें कश्मीरी आतंकियों तक पहुंचाने वाला था।

कई बैंक अकाउंट राडार पर
कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों के भी बिहार से सीधे तार जुड़े होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। एटीएस अब कुछ अन्य बैंक अकाउंट्स व उनके होल्डर्स को राडार पर लिया है। ऐसे सभी अकाउंट्स के एक-एक ट्रांजेक्शन को गहनता से खंगाला जा रहा है। दूसरी ओर अली के मोबाइल से मिले नंबरों के जरिये भी कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है। गौरतलब है कि, अली के दो मोबाइल फोन में आतंकियों से जुड़े नौ वाट्सएप ग्रुप एक्टिव थे, जिनका वह सक्रिय सदस्य था। अली ने जेहाद से जुड़ी कई पोस्ट भी की थीं। वाट्सएप ग्रुप से मिले पाकिस्तानी नंबरों की भी छानबीन की जा रही है।

PM मोदी आज अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का करेंगे शिलान्यास, जानें इस ऐतिहासिक निर्माण और यात्रा के बारे में

जल्द गिरफ्त में होगा अली का मददगार
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, आतंकी शेख अली अकबर के मोबाइल फोन की सीडीआर की पड़ताल में उसके एक अन्य मददगार का पता चला है। बताया जा रहा है कि उस शख्स के मोबाइल फोन से अली के अलावा कश्मीर व पाकिस्तान के नंबरों पर कई बार बात की गई। सूत्रों की मानें तो एटीएस जल्द उस पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। उसके खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं।

चाइनीज पुलिस ऑफिसर्स के ये सनग्लासेस सेकेंडों में पहचान लेते हैं हर अपराधी को, वैसे ये चश्में इंडियन पुलिस को कब मिलेंगे?

आईएसआई की महिला एजेंट ने शेख के दिमाग में घोला जहर
आतंकियों को असलहा आपूर्ति करने के मामले में अरेस्ट किये गए शेख अली को आतंकी बनाने की आईएसआई ने एक पाकिस्तानी महिला एजेंट को सौंप रखी थी। सोशल मीडिया के जरिए ब्रेन वॉश कर शेख को जेहाद की ओर धकेल दिया। शेख अली के मोबाइल की पड़ताल व पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में इस खुलासा हुआ है कि शेख अली अकबर महिला एजेंट के बहकावे में आ गया। उसने शेख अली के दिमाग में ऐसा जहर घोला कि वह जेहाद के लिये किसी को भी मारने पर उतारू था। एटीएस टीम ने गाजीपुर में शेख अली के आस-पड़ोस व उसके दोस्त महबूब से हुई पूछताछ में पता चला कि उसके इरादे काफी खतरनाक थे। बीते कुछ समय से शेख अली बेहद खूंखार हो चुका था। वह आम बातचीत में भी मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार और कश्मीर में सेना की कथित ज्यादती के बारे में बात करते हुए भड़क जाता था।

National News inextlive from India News Desk