कीताडीह के नवीन कुमार की माइक्रो आर्ट की कला है जरा हटके

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : कीताडीह के नवीन कुमार की कला जरा हटके है। वे बड़े-बड़े कैनवास पर अपनी कला की कृतियां उकेरने की जगह चॉक जैसी छोटी-छोटी वस्तुओं पर कलाकृतियां उकेर सबको चौंकाते हैं। इस बार योग दिवस के मौके पर उन्होंने चॉक पर योग की अलग-अलग कई मुद्राओं की आकृति उकेरी है। इस कला को माइक्रो आर्ट कहते हैं। छोटे से चौक पर कुतर-कुतर कर उसपर कलाकृतियां बनाना वाकई जहीन कला का परिचायक है।

को-ऑपरेटिव कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले नवीन भविष्य में कला के क्षेत्र में बड़ा नाम करना चाहते हैं। पिता कृष्ण बिहारी राय गनमैन हैं। एसएस हाइस्कूल करनडीह से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनकी दिलचस्पी माइक्रो आर्ट की तरफ बढ़ी। वैसे तो वे बड़े कैनवास पर भी चित्रकारी करने में माहिर हैं, लेकिन माइक्रो आर्ट उन्हें खासा भाता है, क्योंकि ऐसा कर सकने वाले लोग बेहद कम हैं। इस कला के अलावा नवीन फिल्में भी बनाते हैं। अक्टूबर में वे यूट्यूब पर अपनी एक शॉर्टफिल्म रिलीज करने जा रहे हैं, जो प्रेम कथा पर आधारित है।