RANCHI: झारखंड पुलिस की इंस्पेक्टर अरुणा मिश्रा ने लॉस एंजिल्स में चल रहे ऑल व‌र्ल्ड पुलिस मीट बॉक्सिंग कॉम्पटीशन के फाइनल में एंट्री कर ली है। म्ब् किलो की अरुणा मिश्रा ने सेमीफाइनल में मंगोलिया की प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाया है। कॉम्पटीशन का खिताबी मुकाबला रविवार को होने वाला है। झारखंड पुलिस समेत पूरे प्रदेश वासियों को उम्मीद है कि सोना अरुणा मिश्रा के खाते में ही आएगा। फिलहाल, लोगों को कॉम्पटीशन के फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

सरकारी नौकरी पानी वाली पहली खिलाड़ी

स्पो‌र्ट्स करियर की शुरुआत एथलेटिक्स से करनेवाली अरुणा ख्00ख्-0फ् से बॉक्सिंग में आ गईं। एथलेटिक्स में भी उनका मेन इवेंट गोला फेंक, चक्का फेंक व हैमर थ्रो था। मजबूत कद-काठी का होने का फायदा उन्हें बॉक्सिंग में मिला और उन्होंने सफलता के नए मापदंड गढ़े। ख्00फ् से लेकर ख्0क्भ् तक के राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने कई स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। झारखंड में खेल कोटे से सरकारी नौकरी पाने वाली पहली खिलाड़ी होने का गौरव अरुणा को हासिल है।

क्कह्मश्रद्घद्बद्यद्ग

नाम अरुणा मिश्रा

जन्म ख्फ्-क्क्-क्979

जन्म स्थान जमशेदपुर

लिंग महिला

पिता केके मिश्रा

माता उर्मिला मिश्रा

संतान ख् बेटियां

पेशा पुलिस सेवा

प्लेइंग पोजिशन म्ब् किलो

टीम झारखंड पुलिस, भारत

अकादमी

कोच एंथ्रेस लकड़ा

अचिवमेंट्स नॉर्वे व‌र्ल्ड चैंपियनशिप ख्00ब् में गोल्ड मेडल

फॉरेन टूर नॉर्वे

इंटरनेशनल कॅरियर -ख्00ब् से आज तक