PATNA: अगर आप रात के सन्नाटे में राजधानी के सुनसान इलाके खासकर एनएच से गुजरते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि कभी भी अनजान चेहरा आपसे लिफ्ट मांगेगा फिर लूट कर नौ दो ग्यारह हो जाएगा। पटना पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें क्म् कुख्यात शामिल हैं। इनके पास से तीन मोटर साइकिल, एक बोलेरो और एक पिकअप वैन के अलावा हथियार भी बरामद किया है।

-लूटने की थी प्लानिंग

जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य एक बार फिर से फोरलेन पर वाहन को लूटने का प्लान कर रहे थे। जिसकी भनक एसएसपी मनु महाराज को लग गई। उन्होंने फौरन ग्रामीण एसपी सहित कई थानों की पुलिस को शामिल कर टीम बनाई। फिर क्8 जुलाई को मंसूरडीह फोरलेन के पास घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा।

-पहले से दर्ज है मामला

इस गिरोह में कई कुख्यात आरोपी भी हैं। खासकर अजीत कुमार के खिलाफ एकंगर थाने में तीन मामला दर्ज है और वह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य भी है। वहीं, नीरज के खिलाफ बख्तियारपुर थाने में एक, खुशरूपुर में दो, सालीमपुर थाने में दो और फतुहा थाने में पांच मामले दर्ज है।

- नेपाल से लेकर बांग्लादेश तक पहुंच

कुख्यातों ने बताया कि गिरोह में करीब दो दर्जन से अधिक सदस्य हैं, जो पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में सक्रिय हैं। ये सभी पहले वाहनों को लूटते थे। उसके बाद उसको देश के अलग-अलग राज्यों के साथ नेपाल और बांग्लादेश में सप्लाई करते थे। दिल्ली, मुम्बई, नागालैंड, असम सहित सीमावर्ती राज्य इनकी पहली पसंद हैं जहां लूट के वाहनों को कम दामों पर बेच दिया करते थे।

- कई थानों से मांगा था जवान

मालूम हो कि पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन महीने में करीब फ्00 बोलेरो की चोरी हो गई थी। इसको लेकर पिछले दिनों एसएसपी मनु महाराज ने कई थानों के एसएसओ को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और लगातार हो रही चोरी को रोकने का आदेश दिया था।

- इन घटनाओं को दिया अंजाम

- ख्0 फरवरी ख्0क्7 की रात दीदारगंज थाना क्षेत्र में लूटा था बोलेरो

- क्8 मई ख्0क्7 की रात फोरलेन टोल प्लाजा के पास से सैमसंग बेयर हाउस का बड़ा कंटेनर लूटा।

- 8 जून ख्0क्7 की रात फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन से पिकअप वैन की चोरी।

- फ्0 जून की रात खुशरुपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के पास दाल लोडेड पिकअप वैन लूटा।

- ख्म् जून की रात सलीमपुर थाना क्षेत्र के सलीमपुर गांव से बोलेरो की चोरी।

- दुल्हनिया बाजार थाना क्षेत्र से लूट लिया था ट्रक।

- इनकी हुई गिरफ्तारी

- नीरज कुमार उर्फ सोनी, मोकामा

- अजीत कुमार, नालंदा

- अमित कुमार, फतुहा

- रामलखन यादव उर्फ मखन, नालंदा

- अनिश कुमार, बक्सर

- अवधेश प्रसाद उर्फ सौरभ ललन यादव, धनरूआ

- कृष्ण कुमार उर्फ किशन, जौनपुरा

- संभव राखेचा, उत्तरी मेदनापुर

- अकरम माहिर, उत्तरी मेदनापुर

- मो। फजीउद्दीन आलम, उत्तरी मेदनापुर

- कुणाल सिंह, बक्सर

- सुनील कुमार उर्फ दोगंल, बाढ़

- विकास सिंह, जहानाबाद

- विकास कुमार, नालंदा

- चुनचुन कुमार, नालंदा

- सचिन कुमार, नालंदा

- यह हुआ बरामद

- 09 देशी पिस्टल

- ख्ब् जिंदा गोली

- 0ब् खोखा

- 0भ् मोबाइल फोन

- 0क् बोलेरो

- 0क् पिकअप वैन

- 0फ् मोटर साइकिल

फोरलेन पर वाहन लूटने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बोलेरो, पिकअप वैन सहित मोटर साइकिल बरामद की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।

- मनु महाराज, एसएसपी, पटना