- पुलिस ने आरोपी रामबीर, जगमोहन के घर पर तलाश के पोस्टर, कुर्की के नोटिस चस्पा किये

- आरोपी जगमोहन का डीएल निकला फर्जी, पुलिस द्वारा आसपास के सभी गावों में तलाश के पोस्टर लगाए गए

DEHRADUN: एटीएम क्लोनिंग के जरिए फ्रॉड के मामलों में संदिग्धों की तलाश में हरियाणा गई दून पुलिस की टीम देहरादून लौट आई है। पुलिस ने फ् दिनों तक आरोपियों के घरों पर तलाश के पोस्टर और कुर्की के नोटिस चस्पा किये।

जगमोहन भी रामवीर के गांव का

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नेहरू कॉलोनी से एटीएम धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपियों के संबंध में गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा आरोपी रामबीर और जगमोहन के घर पर तलाश के पोस्टर, कुर्की के नोटिस चस्पा किये गए हैं। बताया गया कि जगमोहन जिसके डीएल में बादली, बहदरगढ़ का जो पता दर्शाया गया है वो गलत है। उसने गलत पते पर लाइसेंस बनवाया था। जगमोहन भी रामवीर के ही गांव बरहना का ही रहने वाला है। इसके अलावा आरोपी सुनील मलिक का घर टूटा हुआ है। जहां अभी निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन, अभी काम बंद है। पुलिस ने पड़ोस में जिस बंद मकान में उसका सामान रखा है, उसमें कुर्की वारंट चस्पा कर दिया है। साथ ही कि पुलिस द्वारा आसपास के सभी गावों में तलाश के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ पुलिस लोकल पुलिस ने लगातर संपर्क बनाए हुए हैं।