- जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाएं

GORAKHPUR: जालसाजों की सक्रियता के बावजूद लोग चेत नहीं रहे। एटीएम में मदद का झांसा देकर कार्ड बदलकर जालसाज लोगों को चूना लगा रहे तो ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भी एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने ठगी कर ली। एक व्यक्ति का पासवर्ड पूछकर उसके एकाउंट से नकदी का ट्रांजेक्शन कर दिया।

उड़ा लिए 21 हजार रुपए

गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर पश्चिमी निवासी विवेकानंद के एकाउंट से जालसाजों ने ऑनलाइन ठगी कर ली। 10 जून की रात में उनके साथ ठगी हुई। दूसरे दिन मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज मिलने पर जानकारी हुई। पुलिस को सूचना देकर विवेकानंद ने बताया कि साढ़े 21 हजार रुपए की ठगी की गई है।

कार्ड बदलकर निकाली नकदी

वहीं, पिपराइच के मुडि़यारी बुजुर्ग निवासी कृष्ण मुरारी सिंह रेलवे जीएम ऑफिस के पास प्लाजा पर रुपए निकालने पहुंचे। तकनीकी समस्या आने पर कृष्ण मुरारी ने पीछे खड़े युवक से मदद मांगी। आरोप है कि एटीएम में रुपए न होने की बात कहकर उनको टरका दिया। थोड़ी देर बाद एकाउंट से रुपए निकलने का मैसेज आया। तब पता लगा कि उनके खाते से 40 हजार निकल गए हैं।