-गगहा की घटना

-कई पुलिस कर्मियों की फटी वर्दी, भागकर बचायी जान

GORAKHPUR: गगहा एरिया में कच्ची के ठिकाने पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर कच्ची कारोबारियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई और उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। उनकी सूचना पर थाना प्रभारी अतिरिक्त फोर्स लेकर भट्ठे पर गए और कच्ची की भट्ठियां नष्ट कर दी। वहां मिले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

गगहा एरिया के मिश्रौली में कच्ची शराब बनाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। सोमवार शाम गगहा थाने के चार सिपाही टीम बनाकर भट्ठे पर पहुंचे। पुलिस को देखकर कच्ची कारोबारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने सिपाहियों से हाथापाई शुरू कर दी। हाथापाई के दौरान कुछ सिपाहियों की वर्दी भी फट गई। कच्ची कारोबारियों को भारी पड़ता देख पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले और थाने पर इस घटना की सूचना दी। इस सूचना पर थाना प्रभारी गौरव सिंह पुलिस टीम के साथ भट्ठे पर पहुंच गए और वहां बन रही शराब की भट्ठियों को तोड़ कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया। पुलिस ने वहां मौजूद कई लोगों को हिरासत में लिया है। एसओ गगहा का कहना है कि पुलिस टीम शिकायत मिलने पर जांच करने गई थी। पुलिस टीम पर हमले की बात से उन्होंने इनकार किया है।