ब्रिटेन के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में निष्कासन

ब्रिटेन के बाद सोमवार को अमेरिका ने रूस के 60 राजनयिकों को देश से निकालने का आदेश जारी किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वही रूख अपनाया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने मंगलवार को ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस को जहर देने के मामले में दोषी ठहराते हुए दो राजनयिकों को देश से निकालने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि हम ब्रिटेन में हुए नर्व अटैक मामले में यूके और अमेरिका का साथ देते हुए यह कार्यवाई कर रहे हैं'।

वर्ल्ड कप 2018 का बहिष्कार

इस फैसले के बाद आस्ट्रलिया ने रूस में होनें वाले वर्ल्ड कप 2018 का भी बहिष्कार करने का मन बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेशमंत्री जूली बिशॉप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि 'इस मामले में रूस के विरुद्ध उठाये जाने वाले कई कदम हो सकते हैं, जिनमें से वहां हो रहे वर्ल्ड कप 2018 का बहिष्कार भी एक प्रमुख विकल्प है'।

अभी तक 100 से अधिक रूसी राजनयिक निष्कासित

गौरतलब है कि ब्रिटेन में रूसी जासूस को जहर देने के मामले में रूस और ब्रिटेन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस मामले में कई देश रूस के खिलाफ और ब्रिटेन के साथ खड़े हैं। जानकारी के मुताबिक अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड समेत 16 देशों ने रूस के 104 राजनयिकों को इस मामले में दोषी ठहराते हुए अपने देश से निष्कासित कर दिया है।

ये था पूरा मामला

दक्षिणी इंग्लैंड के सेलिसबरी में पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्कि्रपल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33) पर 4 मार्च को नर्व एजेंट से हमला हुआ था। इसी मामले में ब्रिटेन ने 23 रूसी राजनयिकों को दोषी ठहराते हुए उन्हें देश से निष्कासित कर दिया था।

 

International News inextlive from World News Desk