जान को भी खतरा

आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स पुलिस सूत्रों के मुताबिक 21 नवंबर की रात कुछ लोगों ने थाने में फोन किया था। समुद्र तट (हार्बरसाइड) पर बसे वॉल्सटोनक्राफ्ट इलाके से आए फोन में लोगों ने बताया कि पड़ोस के एक घर में शायद घरेलू हिंसा की कोई वारदात घट रही है। यहां पर किसी जान को भी खतरा हैं। एक औरत लगातार चीख रही है और एक आदमी उसे यह कह रहा है कि "मैं तुझे मार डालूंगा... समझ ले, तू मर गई... ले मर, ले मर...","। इसके बाद पुलिस पूरी तरह से एलर्ट हो गई और कॉल पर बताए गए इलाके में पहुंच गई। कहा जा रहा है कि रात 2 बजे ही पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

सबसे खतरनाक प्राणियों

पुलिस कर्मियों ने उस घर को पूरी तरह से घेर लिया था। इसके बाद और ज़ोर-ज़ोर से दरवाज़ा खटखटाया गया। ऐसे में काफी देर बाद 30-40 साल का एक आदमी बाहर आया। वह बुरी तरह से हांफ रहा था। इस दौरान पुलिस ने उससे पूछा कि तुम्हारी पत्नी या फिर प्रेमिका कहां हैं। इस पर उस आदमी का कहना था कि न उसे पत्नी है और न प्रेमिका है। इसके बाद पुलिस ने उससे कहा कि तुम्हारे घर से घरेलू हिंसा की शिकायत की सूचना मिली है। जिसके बाद काफी पूछने पर वह बोला कि उसे नहीं पता कि औरत की आवाज पड़ोसियों ने सुनी हैं। उसके बाद उसने बताया कि वह मकड़ियों बहुत डरता और चिढ़ता है। ऐसे में उसे एक मकड़ी काफी दिनों से तंग कर रही थी।

स्प्रे का झाग पूरे घर में

जिसके बाद वह उसी के पीछे दौड़ कर कह रहा था कि "मैं तुझे मार डालूंगा... समझ ले, तू मर गई... ले मर, ले मर..." यानी कि उस बड़ी सी मकड़ी को वह स्प्रे डालकर मारने का प्रयास कर रहा था। इस संबंध में इंस्पेक्टर डीन लिंडली का कहना है कि जब वह उसके घर के अंदर देखा गई तो वहां पर स्प्रे का झाग पूरे घर में भरा था। इस दौरान अगर कोई सिगरेट या लाइटर जल जाती तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि इस अभी तक उस मकड़ी का पता नहीं लगाया जा सका कि आखिर वह किस प्रजाति की मकड़ी थी। कहा जाता है कि आस्ट्रेलिया में सांप, मकड़ियां, जेलीफिश और ऑक्टोपस जैसे खतरनाक जीव पाए जाते हैं। जिनके काटने से लोगों की मौत हो जाती है। सबसे खास बात तो यह है कि इन पर किसी दवा का असर भी नहीं होता है।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk