अमेरिका से एक हफ्ते पहले यहां होगी रिलीज

भारतीय दर्शकों ने अब हॉलीवुड फिल्मों को पसंद करना शुरु कर दिया है। यही वजह है कि पिछले महीने भारत में हॉलीवुड फिल्मों ने जबर्दस्त कमाई की। शायद इसीलिए अब नई फिल्म 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' को अमेरिका से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को भारत में रिलीज होगी यानी अमेरिका से हफ्ते भर पहले। फिल्म के ट्रेलर ने ऑनलाइन धमाका कर रखा है। इसके ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर ही 23 करोड़ लोगों ने देख लिया था।

नवंबर में बॉलीवुड से आगे रहा हॉलीवुड

नवंबर में चार हॉलीवुड फिल्में मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस, कोको, जस्टिस लीग और थॉर -रग्नारोक आई। थॉर ही नवंबर में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी और इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म ने 58 करोड़ रूपये की कमाई की जबकि जस्टिस लीग ने 25 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं बॉलीवुड पर नजर डालें तो नवंबर में सबसे अधिक कमाई करने वाली दो फिल्मों ने 30 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया। विद्या बालन की तुम्हारी सुलु ने 29 करोड़ 79 लाख रूपये और सिद्धार्थ मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इत्तेफ़ाक ने 29 करोड़ 75 लाख की कमाई की।

नवंबर में बॉलीवुड से ज्‍यादा ये 4 हॉलीवुड फिल्‍में चलीं,अब अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी 'एवेंजर्स'

Thor Ragnarok

इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म ने 58 करोड़ रूपये की कमाई की।

नवंबर में बॉलीवुड से ज्‍यादा ये 4 हॉलीवुड फिल्‍में चलीं,अब अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी 'एवेंजर्स'

Justice League

इस फिल्म ने भारत में 25 करोड़ की कमाई की।

नवंबर में बॉलीवुड से ज्‍यादा ये 4 हॉलीवुड फिल्‍में चलीं,अब अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी 'एवेंजर्स'

Murder on the Orient Express

यह फिल्म 'थॉर' या 'जस्टिस लीग' की तरह ज्यादा कमाई तो नहीं कर सकीं। लेकिन भारत में इस फिल्म ने 10 करोड़ कमा ही लिए।

नवंबर में बॉलीवुड से ज्‍यादा ये 4 हॉलीवुड फिल्‍में चलीं,अब अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी 'एवेंजर्स'

Coco

इस फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk