एक्सिस बैंक के कर्मचारियों से एकबार फिर पूछताछ करेगी एसआईटी

रविवार को अवकाश की वजह से नहीं हो सकी पूछताछ

फरार एकाउंटेंट के घर कुर्की की कार्रवाई में जुटी पुलिस

ALLAHABAD: शुआट्स के खाते से 23 करोड़ रुपए से अधिक के घोटालें में सोमवार को फिर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) एक्सिस बैंक के कर्मचारियों की अग्नि परीक्षा लेगी। अब तक की विवेचना में स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम को जो जानकारी मिली है, उससे मामले में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आ रही है। रविवार को ही कुछ लोगों से पूछताछ की जानी थी। लेकिन, अवकाश के कारण ऐसा नहीं हो सका।

नहीं मिले रहे पुख्ता प्रमाण

शुआट्स के खाते से करोड़ों रुपए के इस घोटाले के मामले में बैंक के वाइस प्रेसीडेंट मलप्पा डी पाटिल और पी नटराजन समेत अन्य से लंबी पूछताछ हो चुकी है। इससे पहले शुआट्स के कुलपति, प्रति कुलपति सहित कई बड़े अधिकारियों से पूछताछ की गई थी। उधर फरार एकाउंटेंट राजेश कुमार की तलाश में जुटी पुलिस को अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि उसकी फिराक में पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। राजेश को पकड़ पाने में असफल पुलिस अधिकारियों ने अब उसकी संपत्तियों को कुर्क करने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। पुलिस का अनुमान है कि फरार राजेश के पकड़े जाने के बाद यूनिवर्सिटी के इस मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकतीं हैं।