भल्लालदेव की पत्नी कौन थी?

बाहुबली बिगनिंग में आपको याद होगा जहां महेंद्र बाहुबली, एक तलवार के एक झटके से, भल्लालदेव के पुत्र भद्र का सिर हवा में उड़ते हुए भेजता है। ऐसे में एक बात यहां पर ध्यान देने वाली है कि इसमें राणा दुग्गुबती की पत्नी के बारे में कहीं भी देखने को नहीं मिला। वहीं फिल्म में दिखाई गई महिलाओं शिवगामी, देवसेना और अवंथिका पर नजर डाली जाए तो ये फिल्म के मजबूत पात्र है। ऐसे में सवाल यह है कि भल्लालदेव की पत्नी आखिर कौन थी?

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसका जवाब तो मिला लेकिन बाहुबली 2 में बाकी इन 3 के जवाब नहीं मिले

अवंथिका की कहानी क्या है?

बाहुबली की भयंकर योद्धा अवंथिका कोई भुला नहीं सकता है। शुरुआत में वह लगभग पूरी तरह से ब्लिंकर पर रखी गई है। उसका एकमात्र लक्ष्य है देवसेना को बचाना, इसके लिए वो अपने प्यार से भी दूर हो जाती है। बाद में वहीं महेंद्र बाहुबली यानि अमरेंद्र बाहुबली के बेटे को देवसेना को लाने के लिए प्रेरित करती है। जिससे कहानी आगे बढ़ती है। इसके ठीक विपरीत बाहुबली दो में वो बिलकुल हाशिए पर चली गयी है। ये भी स्पष्ट नहीं है कि वो क्यों देवसेना को बचाने के लिए लड़ रही थी।

 बाहुबली 2 का सुपर विलेन 'भल्लालदेव' है रियल लाइफ हीरो! एक आंख से देख नहीं सकता

क्यों अमरेंद्र बाहुबली की हत्या जनता शांत रही?

एक पात्र के ये कहने के बावजूद की अगर अमरेंद्र बाहुबली की हत्या की गयी तो जनता बिद्रोह कर देगी, जब वास्तव में ऐसा होता है तो कोई बगावत नहीं होती। यहां तक कि भल्लालदेव सबके सामने देवसेना को जंजीरों में कैद करके अपमानित करता रहता है, जनता को लूटता और सताता है तब भी प्रजा विरोध नहीं करती। आखिर क्यों। ये एक चूक कही जा सकती है। हालाकि इसके सर्मथन में कह सकते हैं कि जनता को कोई दिशा दिखाने वाला नहीं था। कट्टप्पा भी राज्य का वफादार होने के कारण भल्लालदेव का गुलाम हो जाता है। इसीलिए अंत में जब वो विरोधियों का साथ देता है तो भल्लालदेव का पिता उसे राष्ट्रद्रोही कहता है। इस पर कट्टप्पा कहता है कि वो गलत नहीं कर रहा क्योंकि महारानी शिवगामी देवी महेंद्र बाहुबली को राजा घोषित कर गयी थीं और वो अपने राजा का ही साथ दे रहा है। 

बाहुबली 2 एक्टर्स की सैलरी जानकर आप सलमान, शाहरुख की कीमत भूल जाएंगे!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk