बाहुबली द बिगनिंग और बाहुबली 2 (2015-17)
बाहुबली में कटप्पा का दमदार रोल निभाने वाले दक्षिण भारतीय एक्टर सत्यराज आज 3 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तर भारतीय हिंदी फिल्मी दर्शकों के लिए सत्यराज भले ही नया नाम है, लेकिन दक्षिण भारत में सत्यराज फिल्मी दुनिया का एक जाना माना नाम है। हिंदी फिल्मी दर्शकों ने उन्हें बाहुबली में देखने के बाद ही जाना। हालांकि इससे पहले भी वह कई हिंदी फिल्में कर चुके थे। बाहुबली मूवी सीरीज की दोनों फिल्मों में बाहुबली यानि प्रभास के बाद लोगों के दिल दिमाग से लेकर जबान पर सिर्फ कटप्पा का ही नाम छाया हुआ था। बाहुबली ने सत्यराज को साउथ इंडियन सिनेमा से बाहर उसे मुकाम तक पहुंचाया, जिसके वो हकदार थे। तभी तो बाहुबली के लिए सत्यराज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का IIFA Utsavam Award मिला।  

आज कटप्पा का जन्मदिन है,भूल कर भी मत भूलिएगा उनकी है ये 5 यादगार फिल्में

 

चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
साल 2013 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की शाहरुख और दीपिका स्टार मारधाड़ से भरपूर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में सत्यराज ने दीपिका के पिता का शानदार रोल निभाया था। इस फिल्म में वो ‘दुर्गेश्वरा अझागुसुंदरम’ नाम के एक पॉलिटिकल लीडर और माफिया डॉन की भूमिका में थे। कटप्पा को देखने के बाद ही दर्शक उन्हें पहचान पाए कि ये तो वही हैं जो दीपिका के पिता बने थे।

आज कटप्पा का जन्मदिन है,भूल कर भी मत भूलिएगा उनकी है ये 5 यादगार फिल्में

 

राजा रानी (2013)
तमिल की इस रोमांटिक, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में साउथ के न्यूकमर एक्टर्स आर्य और नजरिया नजीम के साथ सत्यराज ने बेहतरीन सपोर्टिंग रोल किया था। जिसके लिए सत्यराज को तमिल सिनेमा के बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

आज कटप्पा का जन्मदिन है,भूल कर भी मत भूलिएगा उनकी है ये 5 यादगार फिल्में


कोई 13 साल तो कोई 18 साल छोटा, इन 10 एक्टर्स ने किया बड़ी उम्र की हिरोइनों से रोमांस

जैक्सन दुरई (2016)
तमिल की हॉरर कॉमेडी मूवी जैक्सन दुरई में सत्यराज लीड रोल में थे। वैसे इस मूवी में सत्यराज जितने भयानक और खूंखार दिख रहे हैं, कि कोई भी उन्हें देखकर डर जाएगा। इस मूवी में उनकी खूंखार एक्टिंग के लिए उनकी जबरदस्त तारीफ हुई थी।

आज कटप्पा का जन्मदिन है,भूल कर भी मत भूलिएगा उनकी है ये 5 यादगार फिल्में


ये हैं हिंदी फिल्मों के टॉप 10 वकील जिनके सामने हीरो भी पानी भरते हैं


वीधम पुधीथू
(1987)
भारतीराजा द्वारा निर्देशित इस मूवी में सत्यराज लीड हीरो के रोल में थे। उस दौर में सत्यराज को बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन इस मूवी में अपनी शानदार एक्टिंग से सत्यराज ने दर्शकों का ही नहीं बल्कि फिल्म क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था। तभी तो Vedham Pudhithu मूवी के लिए सत्यराज को तमिल सिनेमा का बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

आज कटप्पा का जन्मदिन है,भूल कर भी मत भूलिएगा उनकी है ये 5 यादगार फिल्में


मैगजीन कवर पर 3 हिरोईनों के साथ दिखे करण जौहर, टि्वटर पर आवाज आई ‘चार खूबसूरत महिलाएं’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk